Swabhiman TV

Best News Online Channel

एसआरएमएस रिद्धिमा में शास्त्रीय रागों पर ढली स्वर तरंग

एसआरएमएस रिद्धिमा में शास्त्रीय रागों पर ढली स्वर तरंग

बरेली, 10 दिसंबर। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार शाम स्वर तरंग का मंचन हुआ। रिद्धिमा के वाद्य गुरुओं और शिष्यों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत और पाश्चात्य संगीत पर आधारित इस कार्यक्रम में अपनी वादन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उमेश मिश्रा (सारंगी), कुंवर पाल (सितार), सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), टुकमनी सेन (हारमोनियम), आशीष सिंह (पियानो), अमर नाथ (तबला), रॉनी फिलिप्स (सेक्साफोन), सुमन बिस्वास (जांबे व मृदंगम), प्रियांशु (ड्रम), सुरेंद्र (कांगो व परकसन) और सोनू पांडेय (बांसुरी) ने राग पहाड़ी, राग भीमपलासी, राग मिश्रा भैरवी पर आधारित धुनों से रिद्धिमा में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। गुरुओं ने पियानी के जरिए पाश्चात्य संगीत पर आधारित द टोन दैट्स विद एवरीथिंग की धुन को प्रस्तुत कर श्रोताओं को हैरानी में डाला। गायन गुरु स्नेह आशीष दुबे, अयान दास और प्रियंका गोवाल ने अलाप के जरिये वादन गुरुओं को संगत दी। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा.रीता शर्मा सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

टैग्स:
#एसआरएमएस #रिद्धिमा #शास्त्रीयराग #स्वरतरंग #वाद्यगुरु #शिष्य #भारतीयसंगीत #पाश्चात्यसंगीत #वादनप्रतिभा #उमेशमिश्रा #कुंवरपाल #सूर्यकांतचौधरी #टुकमनीसेन #आशीषसिंह #अमरनाथ #रॉनीफिलिप्स #सुमनबिस्वास #प्रियांशु #सुरेंद्र #सोनूपांडेय #रागपहाड़ी #रागभीमपलासी #रागमिश्राभैरवी #गायनगुरु #स्नेहआशीषदुबे #अयानदास #प्रियंकागोवाल #आर्थिकपति #समारोह