Swabhiman TV

Best News Online Channel

महिला सिपाही को बीच चौराहे पर दरोगा पति ने दिया 3 तलाक़

  • महिला सिपाही को बीच चौराहे पर दरोगा पति ने दिया 3 तलाक़

बरेली, 5 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकी चौराहे पर आज एक महिला को उसके दरोगा पति ने सरेआम 3 तलाक़ दे दिया। जब वो अपनी पत्नी को 3 तलाक़ दे रहा था तो उसके बच्चे रो रहे थे और कह रहे थे पापा ऐसा मत करो, हमे तुम्हारी बहुत याद आयेगी। लेकिन पत्थर दिल पिता का दिल नहीं पसीजा। उसने अपनी पत्नी को पहले तो चौराहे पर खूब गालियां सुनाई फिर उसे तलाक तलाक तलाक बोलकर पल भर में जिंदगी भर का रिश्ता खत्म कर दिया। 3 तलाक़ की इस घटना के बाद उसकी पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

रुबीना खान खुद आरपीएफ में सिपाही है और 2006 में उसकी शादी आसिफ खान से हुई थी। आसिफ खान यूपी पुलिस में दरोगा है। आसिफ बिजनौर जिले में तैनात है जबकि रुबीना बदायू में तैनात है। रुबीना के एक लड़का और एक लकड़ी है। रुबीना खान ने शहर कोतवाली में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया था।