अग्नीवीर पर सवाल उठाने वालो को देश के युवाओं और बेटियो ने दिया उत्तर, साढ़े 7 लाख से अधिक आए आवेदन: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट

जब से मोदी जी आए है तब से महगाइ पर पूरी तरह से लगाई लगाम

रिपोर्ट: पंडित ए के मिश्रा
बरेली, 24 जुलाई। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जल, थल और वायु सबकुछ सुरक्षित है। कोई भारत की तरफ आंख उठाकर नही देख सकता है। देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित है। ये कहना है बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का। अजय भट्ट आज पौधारोपण कार्यक्रम में बरेली पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जहां मोदी सरकार की जमकर तारीफ की तो वही राहुल गांधी पर निशाना साधा। महंगाई पर मंत्री जी बोले की ये केवल राजनीतिक मुद्दा है। मोदी जी ने महंगाई पर लगाम लगा रखी है।

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति निवास तथा यादगार उपवन के पास आज विश्व हरेला महोत्सव 2022 के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अजय भट्ट, रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर अरुण कुमार उपस्थित रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बरेली के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार संतोष कुमार गंगवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह द्वारा की गई, मंच संचालन विश्वविद्यालय की पादप विज्ञान विभाग के डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। राहुल गांधी के अग्नीवीरो पर किए गए ट्वीट पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा की राहुल गांधी को कई चीजों के बारे में ज्ञान नही है। अग्नीवीर के बारे में हमने कई देशों की स्टडी की उसके बाद हम अग्नीवीर ला रहे है। अग्नीवीर से अगर खतरा होता तो साढ़े 7 लाख आवेदन नही आते। जो लोग आरोप लगा रहे है अग्नीवीर पर उनको हमारे नौजवानों और बेटियों ने जवाब दे दिया।

वही महगाइ को लेकर अजय भट्ट ने कहा की ठीक है महंगाई लग रही है तो हम 80 करोड़ लोगो को राशन दे रहे है। घर दे रहे है। कुछ थोड़ा बहुत परिवर्तन होता रहता है। जब से मोदी जी आए है तब से पूरी तरह से चाक चौबंद तरीके से महगाई पर लगाम लगाई है। उन्होंने कहा की जनसंख्या बेतहाशा बढ़ रही है, लेकिन संसाधन उतने ही है। पहले बाहर खादान मंगाते थे आज हम एक्सपोर्ट कर रहे है। छोटी मोटी बात है की महंगाई बढ़ रही है, ये नही देख रहे है आज विश्व में हम कितना आगे बढ़ गए है। महंगाई का मुद्दा उछालना एक राजनैतिक मुद्दा है, ताकि मोदी जी जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे है उस रफ्तार से आगे न बढ़ सके।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथियों एवं विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा शीला पट्ट का अनावरण एवं विश्व हरेला महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव सुनीता यादव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक अधिकारी, कर्मचारी एवं शहर के कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद रहे।

 

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *