दिल्ली के चाणक्यपुरी में जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत लगभग 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सभी कॉलेजों ने पुलिस को सूचना दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत करीब 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन सभी कॉलेजों को ई-मेल द्वारा धमकी दी गई है।
वहीं, धमकी मिलने से सभी कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में सभी कॉलेजों की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कॉलेजों को धमकी मिलने के मामले में जांच की गई लेकिन, जांच में पता चला कि धमकी बात फर्जी है। बताया गया कि ई-मेल भेजने वाले ने वीपीएन का इस्तेमाल किया था।
वहीं, इससे पहले दिल्ली के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। लेकिन सवाल है कि दिल्ली पुलिस धमकी देने वालों को पकड़ क्यों नहीं पाती है?