कल तक जो सबको डराता था आज उस माफिया अतीक अहमद को सता रहा एनकाउंटर का डर
लखनऊ, 26 मार्च। देश भर की निगाहे इन दिनों बाहुबली माफिया अतीक अहमद पर टिकी है। हर न्यूज चैनल पर माफिया अतीक की ही न्यूज आ रही है। लेकिन क्या आप जानते है की आखिर ये अतीक कौन है और इस पर और इसके परिवार पर कितने मुकदमे दर्ज है। तो बने रहिए हमारे साथ आज आपको अतीक अहमद के बारे में सबकुछ बताएंगे।
5 बार विधायक रह चुके अतीक अहमद पर 250 मुकदमे दर्ज है। अतीक पर पहला मुकदमा 18 साल की उम्र में दर्ज हुआ था। जैसे जैसे अतीक को उम्र बढ़ती गई अतीक बाहुबली बनता गया। इतने अधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद अतीक अहमद को आज तक किसी भी मामले में सजा नही हुई है। अतीक पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, रंगदारी जैसे गंभीर मामलों के दर्ज है। अतीक 3 बार निर्दलीय विधायक रह चुका है जबकि 2 बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहा है।
एक दौर था जब देश भर में उसका गैंग था। पूरा यूपी उससे डरता था लेकिन योगी राज में अतीक डर रहा है। अतीक को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है। तो वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगता है की योगी सरकार अतीक अहमद का एनकाउंटर करवा सकती है।
दरअसल उमेश पाल अपहरण कांड मामले में 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट फैसला सुनाने जा रहा है। जिस वजह से अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। ऐसे में अतीक अहमद को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है। अतीक को डर है जिस गाड़ी से उसे पुलिस प्रयागराज ला रही है कही वो गाड़ी पलट न जाए। तो वही अतीक अहमद के पक्ष में अखिलेश यादव कह रहे है कि पुलिस अतीक का एनकाउंटर कर सकती है।
वही अतीक अहमद के पूरे परिवार पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज है। अतीक की पत्नी उसके बेटो पर भी मुकदमे दर्ज है। उसके भाई अशरफ पर भी मुकदमे दर्ज है। अशरफ बरेली जेल में बंद है और उसे भी प्रयागराज कोर्ट ले जाया जा रहा है। उसे भी अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है।
वही उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और उसकी पत्नी और बेटो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज है। उमेश पाल की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था की माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। जिसके बाद से अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार को एनकाउंटर का डर सता रहा है।