बरेली के देवरनियां में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता और दो बेटों की गई जान घर में मचा कोहराम

बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और उसके दो बेटों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुडवर गांव के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतकों की पहचान गांव इटौआ निवासी 55 वर्षीय पप्पू और उनके दो बेटे विशाल (15 वर्ष) व विवेक (20 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों रोज की तरह मजदूरी करने किच्छा की ओर जा रहे थे। सुबह करीब छह बजे जैसे ही उनकी बाइक गुडवर गांव के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

मजदूरी करने निकले थे पिता-पुत्र

परिजनों के अनुसार पप्पू मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। गुरुवार सुबह भी वह दोनों बेटों को साथ लेकर काम पर जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही गांव इटौआ में मातम पसर गया। मृतक की चाची सरोज ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर देवरनियां पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतकों की जेब में मिले कागजात के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी।

परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक

पप्पू की पत्नी शीला का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि पप्पू के कुल छह बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटों की इस हादसे में मौत हो गई। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय सड़क पर काफी कोहरा था, जिस वजह से ट्रक चालक को आगे का रास्ता ठीक से दिखाई नहीं दिया और वह नियंत्रण खो बैठा। इसी लापरवाही के चलते तीन जिंदगियां खत्म हो गईं।
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में गम और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि फरार ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मदद दी जाए।