एसआरएमएस में AMPINC की दो दिवसीय 15वीं वार्षिक साइंटिफिक कांफ्रेंस का समापन

मोहिनी को बेस्ट पेपर के लिए मोहन दाई ओसवाल अवार्ड

उत्तर भारत के नौ राज्यों के मेडिकल फिजिसिस्ट और ऑंकोलॉजिस्ट हुए शामिल

दो दिवसीय साइंटिफिक कांफ्रेंस में विशेषज्ञों ने दिए ढाई दर्जन से ज्यादा व्याख्यान

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में आयोजित एसोसिएशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट आफ इंडिया के नार्दन चैप्टर (A.M.P.I.N.C) की 15वीं वार्षिक साइंटिफिक कांफ्रेंस में रविवार को पेपर प्रेजेंटेशन में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली एसएनएमसी आगरा की मोहिनी को मोहन दाई ओसवाल अवार्ड प्रदान करते कार्यक्रम के आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डा.पियूष कुमार व अन्य।

बरेली, 18 दिसंबर। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में आयोजित एसोसिएशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट आफ इंडिया के नार्दन चैप्टर (A.M.P.I.N.C) की 15वीं वार्षिक साइंटिफिक कांफ्रेंस का रविवार को समापन हुआ। मेडिकल कालेज के आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर स्थित रेडिएशन ओंकोलाजी विभाग द्वारा आयोजित साइंटिफिक कांफ्रेंस में एसएनएमसी आगरा की मोहिनी को पेपर प्रेजेंटेशन में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए मोहन दाई ओसवाल अवार्ड और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर वाराणसी के उज्जल टेका को पोस्टर प्रेजेंटेशन में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। दोनों दिनों में ढाई दर्जन से ज्यादा व्याख्यान हुए।
उत्तर भारत के नौ राज्यों के मेडिकल फिजिसिस्ट की 15वीं वार्षिक साइंटिफिक कांफ्रेंस के दूसरे दिन चार साइंटिफिक सेशन हुए। दूसरे सेशन में आरएमएल लखनऊ के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अविनव भारती ने एआरसी टेक्निक में पारंपरिक तरीकों की भूमिका, पीजीआई चंडीगढ़ की मेडिकल फिजिसिस्ट डा.रीना शर्मा ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में चुनौतियां और समाधान, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. चित्रा कृष्णमूर्ति ने योजना के कार्यांवयन में चुनौतियां विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। तीसरे सत्र में एम्स नई दिल्ली में प्रोफेसर (डा.) प्रतीक कुमार ने रेडिएशन थेरेपी प्लानिंग में एमआरआई की भूमिका, मेहरबाई टाटा मेमोरियल हास्पिटल जमशेदपुर में मेडिकल फिजिसिस्ट डा. वेणुगोपाल सुंदरम ने एसआरएस और एसआरटी प्रैक्टिस में चुनौतियां, भारतीदसन विवि तिरुचिरापल्ली के डा. पी वेंकटरमन ने कोविड 19 के इलाज में फोटान थेरेपी की भूमिका पर व्याख्यान दिया। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रिवोल्यूशन में मेडिकल फिजिसिस्ट की भूमिका पर चौथा सत्र पैनल डिस्कसन के रूप में हुआ। इसमें बीएल कपूर नई दिल्ली में वरिष्ठ कंसल्टेंट मेडिकल फिजिसिस्ट डा.अतुल त्यागी, मेदांता गुरुग्राम के वरिष्ठ मेडिकल फिजिसिस्ट डा.वेंकटेशन और नारायणा मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल जयपुर के चीफ मेडिकल फिजिसिस्ट टी नटराजन ने हिस्सा लिया। और सवालों के जवाब दिए।
साइंटिफिक कांफ्रेंस के आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन और आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर स्थित रेडिएशन ओंकोलॉजी के एचओडी डा.पियूष कुमार और आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी व वरिष्ठ मेडिकल फिजिसिस्ट जितेंद्र निगम ने कांफ्रेंस को सफल और ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से मरीजों के उपचार में इस्तेमाल की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों और विधियों की जानकारी मिलती है।
इस मौके पर एसोसिएशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट आफ इंडिया (A.M.P.I.N.C) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई के साइंटिस्ट डा.एसडी शर्मा, एसोसिएशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट आफ इंडिया के नार्दन चैप्टर के अध्यक्ष और यूसीएमएस नई दिल्ली के विजिटिंग फैकल्टी डा.अजय कुमार श्रीवास्ताव और एसोसिएशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट आफ इंडिया के नार्दन चैप्टर के सेक्रेटरी आरके बिस्ट, डा.अरविंद चौहान, डा.पवन कुमार, डा.आयुष गर्ग, डा.राशिका सचान, सेलिम्बरासन एनएस, नविथा एस, सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी और मेडिकल स्टूडेंट मौजूद रहे।

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में आयोजित एसोसिएशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट आफ इंडिया के नार्दन चैप्टर (A.M.P.I.N.C) की 15वीं वार्षिक साइंटिफिक कांफ्रेंस में रविवार को पेपर प्रेजेंटेशन में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली एसएनएमसी आगरा की मोहिनी को मोहन दाई ओसवाल अवार्ड प्रदान करते कार्यक्रम के आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डा.पियूष कुमार व अन्य

By Anup