उत्तराखंड में लागू होगा यूसीसी, UCC ड्राफ्ट तैयार, देवभूमि की जनता खुश

 

देहरादून, 02 फरवरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से जो वादा किया था अब उसको निभाने का समय आ चुका है। उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने जा रहा है। जिसका सीधा असर मुस्लिम समुदाय पर पड़ेगा। लेकिन इससे मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को उनका हक मिलेगा और उनके साथ अन्याय नहीं होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प के अनुरूप समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए आज देहरादून में UCC ड्राफ्ट तैयार करने के उद्देश्य से गठित कमेटी से मसौदा प्राप्त हुआ।
आगामी विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता का विधेयक पेश किया जाएगा और अतिशीघ्र कानून के रुप में लागू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” को साकार करते हुए राज्य में सबको समान अधिकार प्रदान करने हेतु हम सदैव संकल्पित रहे हैं और आज हम UCC के माध्यम से इस संकल्प को सिद्धि की ओर ले जा रहे हैं।
समान नागरिक संहिता लागू करने के उद्देश्य से ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित कमेटी आज देहरादून में सीएम को ड्राफ्ट सौपा। जिसकी समीक्षा करने के उपरांत आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

#UCCInUttarakhand

By Anup