यूपी में दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। दिवाली से पहले योगी सरकार पुलिस कर्मियों के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों को भी बड़ा तोफा दे सकती है। दीपावली का पर्व इस बार 31 अक्टूबर को पड़ रहा है ऐसे में सरकार त्योहार पहले ही सरकारी कर्मियों को वेतन, बोनस और महंगाई भत्ता दे देगी। बता दें केंद्र द्वारा महंगाई भत्ते में तीन फीसद की बढ़ोतरी के बाद सरकार इस संबंध में भी घोषणा कर सकती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी केंद्र सरकार द्वारा डीए बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डालकर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त किस्त को स्वीकृति प्रदान की है. इसके अंतर्गत मूल वेतन/पेंशन की 50% की मौजूदा दर से 3% की वृद्धि का निर्णय अभिनंदनीय है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त किस्त को स्वीकृति प्रदान की है।

उन्होंने आगे पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा- त्योहारों के इस पावन अवसर पर केंद्रीय कर्मचारियों को दिए गए इस उपहार हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! केंद्र सरकार के ऐलान के बाद अब यूपी सरकार ने भी इस ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की अधिकतम सीमा सात हजार रुपये होगी जबकि तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगी।