जलभराव, सड़कों पर गढ्ढे और संचारी रोगों से मिलेगा छुटकारा

मुख्यमंत्री के आदेश पर एक नवंबर से शुरू किया गया सघन सेवा पखवाड़ा

कमिश्नर ने सीवर ट्रंक लाइन और एसटीपी का लिया जायजा

जिलों में नगरीय क्षेत्रों में तैनात किए गए नोडल अफसर

बरेली, 01 नवंबर। जल भराव, डेंगू समेत संचारी रोग और गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए प्रदेश भर में सघन सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई है। प्रदेश के 22 जिलों की नगरीय क्षेत्रों में नोडल अफसरों को तैनात किया गया है। इसी क्रम में कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार ने चौपला पुल के नीचे चौकी चौराहे के पास स्टेशन रोड पर सीवर निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने चौपला से किला फाटक तक जा रहे निर्माण कार्य को देखा। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिए। सड़कों को गड्ढा मुक्त का अभियान चलाकर उन्हें दुरुस्त करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के क्रम में निर्माण कार्य को 15 दिन के अंदर पूरा किया जाये। कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता जल निगम और कार्यदाई संस्था को पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे कि लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। 1 नवंबर से मुख्यमंत्री के आदेश पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा में 15 नवंबर तक डेंगू मलेरिया और जलभराव से छुटकारा दिलाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

चौकी चौराहे पर बनेगा सीवर लाइन को जोड़ने वाला चेंबर

कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बताया कि चौकी चौराहे पर 400 मीटर और 1600 मीटर ट्रंक सीवर लाइन को जोड़ने वाला चेंबर बनाया जाएगा। चौपला चौराहा पर ओवर ब्रिज के नीचे सीवर का चेंबर की गहराई करीब 7 मीटर है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की अंडरग्राउंड नाले की जानकारी कर नगर निगम और जल निगम के अधिकारी आपस में समन्वय करें। इसके बाद का निर्माण शुरू करें। चौकी चौराहे पर सीवर लाइन को जोड़ने वाला चेंबर बनाया जाए।

स्मार्ट सिटी में बनकर तैयार होगा 400 सीटर ऑडिटोरियम

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में 400 सीटर ऑडिटोरियम व इक्यूवेशन सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिया कि ऑडिटोरियम एक्युवेशन सेंटर के निर्माण कार्य को तेजी से कराएं। जितना निर्माण कार्य शेष बचा है। उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें। लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *