प्रयागराज जाते वक्त माफिया अशरफ ने बताया जान का खतरा, अशरफ को सता रहा एनकाउंटर का डर

बरेली, 27 मार्च। बरेली से माफिया अतीक अहमद के भाई बाहुबली पूर्व विधायक अशरफ को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला जेल के केंद्रीय कारागार 2 से प्रयागराज ले जाया गया। इस दौरान अशरफ को प्रयागराज के वज्र वाहन में ले जाया गया। जिस वज्र वाहन में अशरफ बैठा था उसके आगे आगे बरेली पुलिस का वज्र वाहन, सीओ, स्थानीय थाना पुलिस और पीछे बरेली के आर आई की गाड़ी चल रही थी। और साथ में देश विदेश की मीडिया का काफिला चल रहा था।

वही जब अशरफ को जेल से बाहर निकाल कर प्रयागराज ले जाया जा रहा था तो उसके चेहरे पर खौफ साफ साफ दिख रहा था और उसे एनकाउंटर का डर सता रहा था। अशरफ ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अपनी जान को खतरा बताया। अशरफ को बरेली से प्रयागराज पहुंचने में करीब 10 घंटे लगेगे क्योंकि बरेली से प्रयागराज की दूरी 500 किलोमीटर है। अशरफ को बरेली से शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, राय बरेली, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए प्रयागराज ले जाया जा रहा है।

दरअसल उमेश पाल अपहरण कांड का कल यानी 28 मार्च को फैसला आना है। जिसमे माफिया अतीक और उसका भाई अशरफ मुख्य आरोपी है। कोर्ट के आदेश के बाद साबरमती जेल से अतीक और बरेली जेल से उसके भाई अशरफ को प्रयागराज ले जाया जा रहा है। बरेली जिला जेल केंद्रीय कारागार 2 से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अशरफ को प्रयागराज ले जाया जा रहा है। अशरफ को लेने के लिए एक दिन पहले ही प्रयागराज की पुलिस टीम बरेली आ गई थी।

गौरतलब है की अशरफ और अतीक दोनो ने ही कोर्ट से ये गुहार लगाई थी की उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए न ले जाया जाए क्योंकि इससे दोनो को एनकाउंटर और गाड़ी पलटने का डर सता रहा है। ऐसे में कोर्ट ने दोनो की मांग को नही माना और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए की अतीक और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में ही 28 मार्च को पेश करना होगा।

By Anup