बरेली:मोदी सरनेम केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात की कोर्ट ने सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी को संसद की सदस्यता भी गंवानी पड़ी थी. इसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था पर वहां से ही निराशा ही हाथ लगी थी. जिसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है।
मोदी सरनेम के मानहानि वाले केस में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा आदेश देते हुए राहुल गांधी को राहत दे दी है. सजा पर रख ले आदेश तक रोक लगा दी है सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि निचली अदालत की तरफ से कोई ऐसा कारण नहीं बताया गया है जिससे अधिकतम सजा हो। वही कोर्ट ने अंतिम जजमेंट आने तक दोष सिद्ध होने के आदेश पर रोक लगा दी है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजनीतिक चर्चाएं बढ़ी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से राजनीतिक चर्चाएं बढ़ने लगी हैं जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने अपनी खुशी जाहिर की है।वहीं इस आदेश के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर कर कहा “चाहे कुछ भी हो मेरा कर्तव्य वही रहेगा भारत के विचार की रक्षा करना”. जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को गुजरात में सूरत की कोर्ट ने मोदी सरनेम केस के मानहानि केस में 23 मार्च को दोषी मानते हुए 2 साल की सजा दी थी।
Come what may, my duty remains the same.
Protect the idea of India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2023
आखिर किस बात को लेकर मिली थी राहुल को सजा?
2019 में कर्नाटक में एक रैली करते समय उदाहरण देते हुए ‘मोदी’ नाम लेते हुए कहा था कि सभी चोरों का एक ही सरनेम कैसे हो सकता है. जिसके बाद से राजनीतिक बवाल चढ़ना शुरु हो गया था. वहीं मोदी सरनेम को लेकर की गई टीका टिप्पणी पर भाजपा के नेता पूर्णांक मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था.जिसके बाद राहुल गांधी को 2 साल की सजा निचली अदालत ने सुनाई थी. जिसके बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भी छीन ली गई थी।
ये सिर्फ राहुल गांधी जी की नहीं, भारत की जनता की जीत है।
राहुल गांधी जी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किमी से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/q5oNGKAXSZ
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
लोकसभा स्पीकर से सदस्यता बहाल करने की मांग की गई
लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की मांग की है.साथ ही कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि राहुल गांधी की सदस्यता जल्द से जल्द वापस की जाए.वहीं सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पार्टी के नेताओं ने और कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया।