Swabhiman TV

Best News Online Channel

रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 की मौत, 15 घायल

रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 की मौत, 15 घायल

बहराइच, 30 नवंबर। यूपी के बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। ये दर्दनाक हादसा जरवल इलाके के तपेसिपाह में हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।