Swabhiman TV

Best News Online Channel

यूपी: खेत में आसमान से गिरे बम के आकार के विशाल ऑब्जेक्ट, गांव में दहशत गांव वालों ने आसमान से ओले गिरते ही देखे थे, इतने बड़े ऑब्जेक्ट देखकर उनमें दहशत पसर गई.

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में सोमवार, 24 जुलाई को एक अजीब वाकया पेश आया. यहां के एक गांव के पास आसमान से दो बड़े ऑब्जेक्ट आ गिरे. देखने में ये बिल्कुल किसी लड़ाकू विमान के हथियार जैसे लग रहे थे. इनके गांव के खेत में धड़ाम से गिरने से लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि ये ऑब्जेक्ट बम नहीं थे. ना ही किसी लड़ाकू विमान का हिस्सा थे. हां, एयरफोर्स से इनका संबंध जरूर है.

आजतक से जुड़े आलम गीर की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे दो फ्यूल टैंक संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत झिनखाल बंजरिया गांव में गिरे. धान के खेत में इन फ्यूल टैंक के गिरते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और स्थानीय लोगों को नियंत्रित किया. बाद में पुलिस ने फ्यूल टैंक को बैरिकेड लगाकर सुरक्षित कर दिया और इसकी सूचना एयरफोर्स को दी.

“एयरफोर्स के विमान से फ्यूल टैंक किसान अनिल राय के खेत में गिरे. जिसकी सूचना हमें मिली. इसकी जानकारी पुलिस ने एयरफोर्स को दी. हमने एयरफोर्स के अधिकारियों से कहा है कि यहां आकर फ्यूल टैंक को वापस ले जाया जाए. फिलहाल यहां स्थिति सामान्य है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.”

पुलिस से सूचना मिलने के बाद एयरफोर्स की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी. उसने किसी तरह इन फ्यूल टैंक्स को खेत से हटवाया. इस काम में कई लोगों को लगाना पड़ा. बताया गया है कि एयरफोर्स की टीम ही इन टैंक्स की जांच करेगी. फिलहाल पुलिस ने एरिया को सील कर दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक एयरफोर्स की टीम फ्यूल टैंक्स को लेकर निकल गई है. फ्यूल टैंक्स अचानक से खेत में कैसे गिरे, इस बात पर जब उससे सवाल पूछा गया तो टीम ने कोई जवाब नहीं दिया.