स्वाभिमान टीवी, डेस्क। इजरायल पिछले कुछ समय से लेबनान के शहरों पर लगातार मिसाइल से हमले कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को इजरायली डिफेंस फोर्स ने दक्षिणी बेरूत के एक इलाके में जबरदस्त हवाई हमला किया। इजरायल ने इस हमले में हिज्बुल्ला चीफ नसरल्ला के मारे जाने का दावा किया है। इजरायल के इस हमलों का असर अब ईरान में भी देखने को मिल रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ देश के अंदर एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दक्षिणी बेरूत में हुए हवाई हमले में हिज्बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला मार जाने के बाद से ईरान आगे की रणनीति तय करने के लिए लेबनान के हिज्बुल्ला और कई क्षेत्रीय गोरिल्ला समूहों के साथ लगातार संपर्क में था। इतना ही नहीं इसके पहले शुक्रवार देर रात को खामनेई ने तेहरान में सुरक्षा परिषद के साथ बैठक भी की थी।
ईरान के सर्वोच्च नेता ने सोशल मीडिया पर जारी किया संदेश
सुरक्षित स्थान पर जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि लेबनान में निहत्थे नागरिकों की हत्या ने एक बार फिर जायोनीवादियों की बर्बर प्रकृति को सबके सामने उजागर कर दिया है। दूसरी ओर इन कार्रवाइयों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कब्जा करने वाली सरकार के नेताओं की नीतियां कितनी अदूरदर्शी और पागलपन भरी हैं।
उन्होंने इजरायली सरकार को अतंकवादी गिरोह बताते हुए लिखा कि आतंकवादी गिरोह ने गाजा में अपने 1 साल के आपराधिक युद्ध से कुछ नहीं सीखा है। उसे यह समझ नहीं आया है कि महिलाओं, बच्चों और नागरिकों का नरसंहार प्रतिरोध के मजबूत ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है या उसे घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर सकता है। अब वो लेबनान में भी उसी बेतुकी नीति का परीक्षण कर रहे हैं।
हिज्बुल्ला प्रमुख नसरल्ला की मौत
बता दें शुक्रवार को इजरायली सेना ने बेरूत में हिज्बुल्ला के मुख्यालय पर हमला किया था। हमले के बाद इजरायली खेमे ने हिज्बुल्ला के मुख्य कमांडर हसन नसरल्ला की मौत होने का दावा किया। यह हमला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के कुछ ही समय बाद किया गया। इस हमले में हिज्बुल्ला प्रमुख नसरल्ला के मारे जाने की खबर है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमले में छह लोगों की मौत हुई है। इजरायल के इस हमले में 91 लोग घायल भी हुए हैं।
सेना ने स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा
लेबनान के बेरूत में लगातार जारी हवाई हमलों को देखते हुए सेना स्थानीय निवासियों को वहां से हटने की चेतावनी दे चुकी है। सेना ने बेरूत की उन तीन इमारतों को खाली करने को कहा, जहां हिजबुल्ला अपने हथियार छिपाने का काम करता है। इजरायली सेना का दावा है कि उसने हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हमला किया है।