Swabhiman TV

Best News Online Channel

NEET-PG 2024 परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब अगस्त में दो पालियों में होगी परीक्षा

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। NEET PG की नई तारीख घोषित हो चुकी है। जानकारी के अनुसार नीट पीजी की परिक्षा अब 11 अगस्त हो होंगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने परीक्षा की तारीख को लेकर नोटिस भी जारी कर दिया है। वही पहले परीक्षा 23 जून को होनी थी। बताया जा रहा है कि एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद नीट पीजी की नई तारीख का ऐलान किया गया है। इसकी अधिक जानकारी के लिए कैंडीडेट इसकी अधिकारिक वेबससइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं।

वहीं इस मामले में बोर्ड ने कहा कि NBEMS के 22 जून 2024 के नोटिस के क्रम में NEET-PG 2024 परीक्षा का कार्यक्रम अब पुन: निर्धारित किया गया है। अब यह परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में होगी। NEET-PG 2024 में शामिल होने के लिए पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तारीख 15 अगस्त, 2024 रहेगी।

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा 22 जून को स्थगित कर दी थी। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाते हुए यह फैसला लिया गया था। सूत्रों ने बताया कि तब से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, NBEMS, उसके तकनीकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के अधिकारियों ने कई बैठक कीं और अब साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारी परीक्षा के लिए व्यवस्था की मजबूती का मूल्यांकन करेंगे।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया का आकलन करने का फैसला किया था। बता दें, NBEMS चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए TCS के सहयोग से परीक्षा आयोजित करता है। बता दें, नीट यूजी की परीक्षा 23 जून को आयोजित की होनी थी। लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर इस परीक्षा को री- शेड्यूल कर दिया था। जिसके बाद आज परीक्षा की नई तारीख का एलान किया गया है।