बरेली की धमक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, जीआरएम की चहक भारद्वाज रहीं कंबोडिया में अव्वल
बरेली, 16 जनवरी। बरेली के जीआरएम स्कूल की छात्रा ने स्कूल के साथ साथ देश का नाम रोशन किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई खेल स्पर्धा में छात्रा अव्वल रही। जीआरएम स्कूल के मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि वैश्विक संगठन अंतर्राष्ट्रीय खेल फेडरेशन (IGF) ने कंबोडिया के ‘सिएम रीप’ में कई खेल स्पर्धा आयोजित की गई थी। ये आयोजन 13 से 15 जनवरी के मध्य आयोजित किया गया।
जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की कक्षा छह की छात्रा चहक भारद्वाज ने ‘क्रॉस बो ‘ (जूनियर गर्ल्स) तथा ‘ स्टैण्डर्ड पिस्टल .22’ (यूथ) में हिस्सा लिया और अपने दोनों वर्गों में अव्वल रहीं। चहक को विजेता के तौर पर ट्रॉफी व उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली तथा प्राचार्य रणवीर सिंह रावत ने चहक की इस अनुपम उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
गौरतलब है कि इन प्रतियोगिताओं में भारत सहित छह देशों (कंबोडिया, वियतनाम, थाईलैंड, जापान, फिलीपींस) के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।