Swabhiman TV

Best News Online Channel

बीडीए ने 75 करोड़ की जमीन कराई कब्जामुक्त, 50 घरों पर चला बुलडोजर

बीडीए ने 75 करोड़ की जमीन कराई कब्जामुक्त, 50 घरों पर चला बुलडोजर

 

बरेली, 14 नवंबर। बरेली में एक बार फिर से बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा है। बीडीए ने 75 करोड़ की जमीन को 15 सालों बाद कब्जा मुक्त कराया है। बीडीए ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर कर रह रहे 50 से अधिक घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और पीएसी मौजूद रही।

बीडीए ने रामगंगा नगर आवासीय योजना के लिए 2007-2008 में जमीन का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद बीडीए अफसरों ने इस और ध्यान नहीं दिया और धीरे धीरे यहां एक के बाद एक कब्जे होते चले गए। लोगो ने यहां पर मकान बनवा लिए एयर रहने लगे। बीडीए कई बार इन लोगो को नोटिस दे चुका था।