बरेली में सपा के एक और विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बरेली, 13 सितंबर। समाजवादी पार्टी के विधायक अताउर रहमान के खिलाफ बरेली के बहेड़ी थाने में हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। एक तरफ आज़म खान के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है तो दूसरी तरफ बरेली में सपा के विधायक पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
सपा के प्रदेश सचिव रह चुके पूर्व वन अफसर नसीम अहमद ने विधायक अताउर रहमान सहित पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। साजिश में बहेड़ी से सपा के विधायक रह चुके मंजूर अहमद का बेटा अंजुम रशीद भी शामिल बताया गया है। विधायक मंजूर अहमद की 6 मार्च 2002 को लखनऊ में राजभवन के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नसीम अहमद की पत्नी फौजुल नसीम बहेड़ी नगर पालिका से चेयरपर्सन रह चुकी है।
नसीम अहमद ने जो मुकदमा दर्ज करवाया है उसमे बताया है की उनकी पत्नी निकाय चुनाव लड़ रही थी उस दौरान हम दोनो लोग वोट मांगने गए थे। उस दौरान सपा से बहेड़ी सीट से विधायक अताउर रहमान ने उनकी हत्या करवाने के लिए भाड़े के बदमाश भेजे थे। बदमाश नसीम अहमद के घर उनकी हत्या करने पहुंचे तो वो लोग नही थी लेकिन उनके घर मौजूद लोगो ने उन सभी को घेर लिया। लेकिन मौका पाकर कुछ बदमाश भाग गए लेकिन एक बदमाश को लोगो ने पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया की हमे विधायक अताउर रहमान ने तुम्हारी हत्या करने के लिए भेजा है। एक बार फिर उनकी हत्या की साजिश रची गई तो नसीम अहमद ने मामले की शिकायत बरेली रेंज के आईजी डा राकेश सिंह से की और उनके आदेश पर बहेड़ी थाने की पुलिस ने गम्भीर धाराओं में विधायक अताउर रहमान समेत 5 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पूर्व चेयरमैन प्रत्यासी पति नसीम अहमद ने सिटिंग एमएलए के खिलाफ बहेड़ी थाने में हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कराया हैं। उन्होंने बताया की नसीम अहमद ने बताया की विधायक अताउर रहमान ने उनको मारने के लिए गुंडे भेजे थे। उन्होंने 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
वही इस मामले में विधायक अताउर रहमान का कहना है कि ये राजनीतिक साजिश है। नसीम अहमद ने 5 महीने पहले का कोई वीडियो दिखाकर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जबकि जिस आदमी को वीडियो में दिखाया गया है वो उन्हीं का आदमी है। पुलिस जांच में सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।