Swabhiman TV

Best News Online Channel

CBSC EXAM Datesheet2023: 15 फरवरी से होंगे सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम, यहाँ देखे टाइमटेबल

न्यूज़ डेस्क:नई दिल्ली सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSC) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षातिथि घोषित कर दी है. साथ ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है.सीबीएसई बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षातिथि की जानकारी दी है।

वहीं सीबीएसई ने जारी की नोटिफिकेशन को देखें तो 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू कर दी जाएगी. और 12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी से पांच अप्रैल तक रहेगी.जिन छात्र-छात्राओं बोर्ड परीक्षा की आवेदन किए हैं वे सभी सीबीएसई बोर्ड की official website cbsc. nic व cbsc.gov.in पर परीक्षातिथि देख सकते हैं।

जनवरी में होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

बीते वर्ष कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा अलग और 12वीं की परीक्षाएं अलग सत्र में करवाई गई थी. इस बार सीबीएसई के अनुसार इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही पाली में कराई जाएगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन 2 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएंगी।