Swabhiman TV

Best News Online Channel

भारत सरकार के प्रयास से चाइनीस राखियां बाजार से गायब

 

चाइनीस राखी का बहिष्कार l

श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन पढ़ने वाला भारतीय संस्कृति का भाई बहन के प्यार की अद्भुत महिमा बताने वाला त्योहार है रक्षाबंधन l भारतीय संस्कृति के सभी त्योहारों पर हमारे पड़ोसी देश चाइना की हमेशा निगाह रहती है हर वर्ष चाइना दीपावली पर साज सजावट का सामान हमारे देश भेजता है चाइना जानता है कि भारतीय बाजार अरबों रुपए का बाजार है लेकिन इस बार स्वाभिमान की टीम को बाजार में चाइनीस राखियां देखने को नहीं मिली l

चाइनीस समान को लेकर पिछले काफी वर्षों से हमारे देश में चाइनीस सामान के बहिष्कार को लेकर चल रही मुहिम के मद्देनजर लोग जागरूक हो रहे हैं और खुद ही चाइना के सामान को लेने से कतरा भी रहे हैं l कोविड-19 के दौरान चाइना का नाम उछलने पर वाह डोकलाम में चाइनीस सोल्जर से मैडम के बाद जनता और जागरूक हो चुकी है l

 

भारत सरकार ने हाल ही में कुछ कड़े कदम उठाए हैं जो भारत की गिरती हुई मुद्रास्फीति कि दर को ना सिर्फ ठीक करेगा बल्कि लघु उद्योग व्यापारियों को भी मुनाफा देगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *