स्वाभिमान टीवी, डेस्क। राजधानी लखनऊ में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 13 अक्टूबर को हो रहा है। यह टूर्नामेंट जज और एडवोकेट्स के बीच फ्रैंडली मैच खेला जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार किया। इस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग ही अंदाज में दिखे। इस मौके पर वो क्रिकेट ग्राउंट पर बल्ले से शॉट मारते नजर आए, जिसका वीडियो सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने हाथ में बल्ले थामकर शॉट मारते हुए मैच का इनॉगरेशन किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि खेल हम सभी को एक टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरण देता है। अगर हमारे सामने हमारे पास टीम वर्क करने की क्षमता है तो हमारी सफलता की गुजाइंश उतनी ही हो जाती है। खेल सबसे पहले एक टीम भावना के साथ हम सबको सम-विषम परिस्थिति में लड़ने की एक नई प्रेरणा देता है। दूसरा यह मनोरंजन है। तीसरा अपने आप को आकलन करने का एक अवसर होता है।
सीएम योगी ने इस कार्यक्रम के फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है। ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ इसके प्रमाण हैं। प्रतियोगिता में देश भर से सम्मिलित सभी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!” शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत घोषणाएं की हैं और बहुत से कार्यक्रम प्रारंभ हुए हैं, चाहे वो अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि को बढ़ाने का काम हो, अब किसी भी अधिवक्ता की आकस्मिक निधन पर पहले जो 1.5 लाख मिलता था उस राशि को बढ़ाकर हमने 5 लाख कर दिया है।