स्वाभिमान टीवी, बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुर अगरास गांव में बारिश की वजह से अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर बना कार्याधीन कच्चा पुल तेज बरसात के कारण बह गया है। निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार और इंजीनियरों ने नदी पर कच्चा पुल बनाया था। पुल बह जाने के बाद इसके पास लगे बिजली के खंभों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से 30 से अधिक गांव का आपस में संपर्क टूट गया वही जिलाधिकारी ने जांच के लिए टीम मौके पर भेजी । जल्द ही गांव वालो के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कि जाएगी।
बारिश का येलो अलर्ट जारी
शहर में शुक्रवार को सुबह पांच बजे से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी हुई। स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किल हुई। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक रुहेलखंड में येलो अलर्ट जारी किया है।
बृहस्पतिवार को भी दिनभर बादल मंडराते रहे। सुबह-शाम रिमझिम फुहारों से लोग तरबतर होते रहे। बीते 24 घंटे में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर में धूप निकली तो दिन का पारा चार डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। रात में फिर बारिश जारी रही। बुधवार को देर रात हल्की और तेज बारिश होती रही।