राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मंगलवार को भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए| करीब 2.51 मिनट पर भूकंप के झटके करीब 5 सेकंड तक महसूस किए गए| भूकंप का केंद्र नेपाल के भटखोला में था| नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर सकल पर 6.2 थी|
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सूबे के कई जिलों में मंगलवार को दोपहर करीब 2.55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए| जिसके बाद दहशत में लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए| बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के भटखोला से 5 किलोमीटर जमीन के अंदर था| नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.2 थी| झटके नेपाल के साथ ही इंडिया और चीन में भी महसूस किए गए| भारत में भूकंप की तीव्रता 4.6 बताई जा रही है|
राजधानी लखनऊ के अलावा सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, बदायूं में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए| हालांकि कहीं से भी किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है| भूकंप के कई झटके लखनऊ से लेकर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली तक महसूस किए गए|
उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए| वहां भी लोग डर के मारे सड़कों पर निकल आए| यहां देहरादून, चमोली, काशीपुर, टिहरी, ऋषिकेश, उत्तर काशी, हरिद्वार, श्रीनगर आदि शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए|