Swabhiman TV

Best News Online Channel

FIFA वर्ल्ड कप अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल 18 दिसंबर 2022

 दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय फुटबॉल का फीफा वर्ल्ड कप 18 दिसंबर 2022 को कतर में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा l
फ्रांस की टीम सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंची तो दूसरी तरफ अर्जेंटीना ने 3-0 से क्रोशिया को पछाड़कर फाइनल में कदम रखा
फीफा विश्व कप, एक अंतरराष्ट्रीय संघ फुटबॉल प्रतियोगिता है, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) के सदस्यों की वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय टीमों द्वारा लड़ी जाती है।
इस प्रतियोगिता में 32 टीम में पार्टिसिपेट करती हैं l

फीफा का पहला वर्ल्ड कप स्टेडियम

FIFA की शुरुआत 1904 में हुई थी , ओलंपिक से बाहर अलग अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच पहली बार 1906 मे स्विट्जरलैंड में आयोजित किया गया जो एक असफल प्रयास रहा l उसके बाद  1928 में फीफा के प्रेसिडेंट जूल्स रेमिट और फीफा कांग्रेस ने फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप कराने का निर्णय लिया और 1930 में उरूग्वे मे पहला वर्ल्ड कप Estadio Centenario मे खेला गया,  और तब से लेकर अब तक हर 4 साल में एक टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है,1942 और 1946 मे यह द्वितीय विश्व युद्ध के कारण आयोजित नहीं किया गया था।


फ्रांस ने रूस में 2018 टूर्नामेंट में अपना दूसरा खिताब जीता था 2018 तक 21 बार वर्ल्ड कप हो चुका है जिसमें लगभग 79 नेशनल टीमों ने अब तक टूर्नामेंट खेला है जिसमें से कुल 8 टीम ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत पाई है जिसमें से ब्राजील ने सबसे ज्यादा 5 बार, जर्मनी व इटली ने 4 – 4 बार, अर्जेंटीना व फ्रांस ने 2-2 बार, उरूगए नहीं 2 बार, इंग्लैंड और स्पेन ने 1-1 बार ट्रॉफी जीती है l

कतर 2022 टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, अब तक 17 देशों ने विश्व कप की मेजबानी की है। ब्राजील, फ्रांस, इटली, जर्मनी और मैक्सिको प्रत्येक ने दो-दो बार मेजबानी की है, जबकि उरुग्वे, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चिली, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त रूप से जापान और दक्षिण कोरिया दक्षिण अफ्रीका और रूस प्रत्येक ने एक बार होस्ट किया गया। 2026 में इसकी मेजबानी कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी, जो मेक्सिको को तीन विश्व कप में खेलों की मेजबानी करने वाला पहला देश होने का गौरव दिलाएगा।
पिछली बार 2018 मे रूस में हुए वर्ल्ड कप फाइनल मैच को 3.72 बिलियन लोगों ने देखा था इस बार भी धरती पर रहने वाले लगभग आधे लोग वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को देखेंगे l