पहले अरुणिमा सिन्हा और अब एक और बेटी को ट्रेन के आगे फेंका, दोनो पैर और एक हाथ कटा, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
बरेली, 11, अक्टूबर। आपको नेशनल प्लेयर अरुणिमा सिन्हा के साथ घटी वो घटना तो याद ही होगी जब अरुणिमा को बरेली में चलती ट्रेन से फेंक दिया गया था और एक बार फिर से मनचलों ने एक एयर बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। उसे चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया जिससे उसके दोनो पैर और एक हाथ कट गया। वही पहले तो पुलिस ने मामले को हल्के में लिया लेकिन जैसे ही ये खबर मीडिया में आई तो बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई तो पूरा सरकारी अमला छात्रा की मदद को दौड़ पड़ा। कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी, सीएमओ, एसडीएम, एसपी सिटी अस्पताल पहुंचे और छात्रा के उचित इलाज की व्यवस्था की गई।
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में इंटरमिडीएट की छात्रा मंगलवार शाम कोचिंग से पढ़कर वापिस लौट रही थी तभी उसे मनचलों ने चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। जिससे उसके दोनो पैर कट गए और एक हाथ कट गया। वही इस मामले में परिजनों का कहना की गांव का ही विजय और उसका साथी उसे आए दिन छेड़ता था। जिसकी शिकायत उसके घर वालो से की गई थी। और कल शाम उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया जिससे उसके पैर और हाथ कट गए। छात्रा की मां ग्राम प्रधान और पिता सर्रफा कारोबारी है। जबकि चाचा अधिवक्ता है।
वही इस मामले डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। और सीबी गंज थाने के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही को सस्पेंड करते हुए पीड़िता को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। आरोपियों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का कहना है की छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी विजय और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़िता को 5 लाख की आर्थिक सहायता और प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज थाना, दरोगा और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।