नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान में आईजी रमित शर्मा ने दिलाई सैकड़ों मेडिकल छात्रों को शपथ
5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मादक पदार्थों के विरुद्ध शपथ के अभियान को पुनः जोरशोर के साथ प्रारम्भ किया गया।
आईजी बरेली रमित शर्मा के द्वारा सभी छात्रों को ‘ जिंदगी को हां नशे को ना’ के प्रमाण पत्रों को अपने सभी सोशल मीडिया एकाउन्ट पर लगाने के लिए किया गया आवाहन
बरेली रेंज पुलिस और नारकोटिक्स सेल, उत्तरप्रदेश में चला रहा नशे के खिलाफ अभियान
पंजाब, तमिलनाडु को पछाड़कर टॉप फाइव में शामिल हुआ यूपी
बरेली रेंज के छह इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज के छात्रों को नशे के खिलाफ अभियान में जोड़ चुके आईजी बरेली
5 सितंबर, बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहिम सफल होती दिख रही है। उत्तर प्रदेश नशे के खिलाफ अभियान में पंजाब और तमिलनाडु को पछाड़कर टॉप फाइव में शामिल हो गया है। आईजी रेंज रमित शर्मा बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के आधा दर्जन इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में नशे के खिलाफ छात्र छात्राओं को अभियान से जोड़ चुके हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरेली रेंज पुलिस ने नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आईजी रेंज बरेली रमित शर्मा ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे के खिलाफ अभियान में जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। सोमवार को बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में शामिल किया गया। सभी को “जिंदगी को हां नशे को ना” की शपथ दिलाई गई। मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक स्वर में छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ शपथ ली। उन्होंने कहा कि हम नशे का सेवन नहीं करेंगे। नशे का सेवन करने वालों को जागरूक करेंगे। नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की मदद करेंगे। नशे के सौदागरों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे, अपने देश को नशामुक्त बनाकर मजबूत बनायेंगे।
नशे के खिलाफ अभियान में चौथे नंबर पर पहुंचा उत्तरप्रदेश
बरेली रेंज में पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। खासकर नशे के खिलाफ अभियान में टीनएजर सॉफ्ट टारगेट होते हैं। इसलिए उनको ध्यान में रखकर स्कूल कॉलेज में शपथ दिलाई जा रही है। नशे से होने वाले नुकसान बताए जा रहे हैं। जिससे कि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। देश भर में चल रहे अभियान में नशे के खिलाफ शपथ लेने में केरल 11.4 पहले नंबर पर है। दिल्ली 11. 1, महाराष्ट्र 9.1 उत्तर प्रदेश 8.7, तमिलनाडु 7.1 और पंजाब 5.9 नंबर पर हैं।
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों छात्रों ने ली शपथ
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में आईजी रेंज रमित शर्मा के साथ ज्ञानेश्वर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर जनरल एनसीबी नार्थ इंडिया (दिल्ली से ऑनलाइन मोड से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया), एसपी सिटी राहुल भाटी, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज के तमाम डॉक्टर, पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंध तंत्र से जुड़े लोग और छात्रों ने स्मैक, गांजा, चरस, अफीम समेत अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने का संकल्प लिया। उनका कहना था कि डॉक्टर पर दुनिया के सबसे अधिक लोग विश्वास करते हैं। इसलिए वह किसी तरह के नशे में ना रहे। अपने साथ के लोगों को भी नशे की लत में ना आने दे। नशे के शिकार लोगों की काउंसलिंग करें और उन्हें इससे बचाएं।
उत्तर भारत के एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अभियान से जुड़े
मुख्यमंत्री योगी के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उत्तर भारत के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह भी मुहिम से जुड़े। ऑनलाइन मुहिम के दौरान उन्होंने भी शपथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मादक पदार्थों का हब बनने से रोकने के लिए यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। इस अभियान में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सप्लाई चैन का टूटना जरूरी है। हम सभी के प्रयास से ही ऐसा संभव होगा। उनके द्वारा सभी छात्रों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
एसपी सिटी राहुल भाटी के द्वारा भी छात्रों का अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में जुड़ने के लिए आवाह्न किया गया। उनके द्वारा छात्रों को “जिंदगी को हां नशे को ना” अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कुलाधिपति डॉ0 अशोक अग्रवाल के द्वारा भी सभी छात्रों को अवैध मादक पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गयी। उनके द्वारा सभी छात्रों को यह बताया गया कि आप सभी अपने माता-पिता के अथक प्रयासों से आज शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मजबूत परिवार, समाज एवं देश के लिए आवश्यक है कि आप सब लोग मादक पदार्थों से दूर रहें एवं अपने मित्रों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान यूनिवर्सिटी के डॉ0 अर्जुन अग्रवाल, दिग्विजय सिंह मौजूद रहे।
24 अगस्त से चल रहे अभियान में बरेली रेंज में अब तक 90 अभियोग पंजीकृत करते हुए रु.68 लाख मूल्य के मादक पदार्थों की रिकवरी की जा चुकी है।
24 अगस्त से चल रहे अभियान में बरेली रेंज में अब तक 9 करोड़ 21 लाख मूल्य की सम्पत्ति 14(1) गैंगस्टर एक्ट में जब्त की जा चुकी है।
24 अगस्त से चल रहे अभियान में बरेली रेंज में अब तक 1037 अभियोग पंजीकृत करते हुए रु. 33 लाख 80 हजार मूल्य की अवैध शराब की रिकवरी की जा चुकी है।
24 अगस्त से चल रहे अभियान में बरेली जनपद में अब तक दो हुक्काबार/ कैफे के खिलाफ कार्यवाही की गयी।
1 जनवरी से 31 अगस्त तक बरेली रेंज में 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों को पंजीकृत करते हुए 63 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
1 जनवरी से 31 अगस्त तक बरेली रेंज में मादक पदार्थों के सम्बन्ध में 14 (1) गैंगस्टर एक्ट में रु.52 करोड़ 71 लाख मूल्य की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।
1 जनवरी से 31 अगस्त तक बरेली रेंज में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 30 शातिर अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।
1 जनवरी से 31 अगस्त तक बरेली रेंज में रु.13 करोड़ 07 लाख मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किये गये हैं।
1 जनवरी से 31 अगस्त तक बरेली रेंज में रु.3 करोड़ 80 लाख मूल्य की अवैध शराब बरामद की गयी है।
1 जनवरी से 31 अगस्त तक बरेली रेंज में अवैध शराब के सम्बन्ध में 14 (1) गैंगस्टर एक्ट में रु.1 करोड़ 10 लाख मूल्य की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।
Leave a Reply