आज यानि की शुक्रवार को कानपुर के बेकनगंज एरिया में जुमे की नमाज़ के बाद बवाल हो गया। दरअसल भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों में नाराजगी थी। यतीमखाना की सद्भावना चौकी के पास मुस्लिम समुदाए के लोग बाजार बंद कर रहे थ, तभी दूसरे समुदाए के लोग भी आ गए, जिससे बात बिगड़ गई और पथराव शुरू हो गया।
बाबाल का एक कारण ये भी था कि जुमे की नमाज के दौरान ज्यादातर मस्जिदों में हुई तकरीरों में कहा गया कि वे मोहम्मद साहब पर की गई किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी के बाद मुस्लिम संगठन दुकानें बंद कराने आ गए लेकिन दूसरे समुदाए के लोगों ने दुकानें बंद करने से मना कर दिया इसी बात पर बवाल शुरू हो गया।
परेड चौराहे पर करीब एक हजार लोग एकत्रित हो गए, दंगा तेजी से फैलने लगा, पुलिस तुरंत ही एक्शन में आ गई लेकिन तंग गलियों में जाकर कार्यवाही नहीं कर पा रही थी। बवाल करीब 4 घंटे चला, लेकिन बाद में पुलिस ने स्तिथि को नियंत्रण में ले लिया था। पुलिस ने 18 बावलियों को हिरासत में लिया है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग यतीमखाना बाजार में आकर दुकानें बंद करने का दबाव बनाने लगे लेकिन दूसरे धर्म के लोगों ने दुकान बंद करने से इनकार कर दिया। नमाजियों के बीच शामिल कुछ अराजक तत्वों ने सबसे पहले चंद्रेश के हाता में घुसकर पथराव किया था।
जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने तमंचों से फायर भी किए। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद तिवारी भी मौके पर आ गए।
Leave a Reply