Swabhiman TV

Best News Online Channel

नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर कुवैत में भी प्रदर्शन।

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहे। इसका असर अब कुवैत में भी डेलखने को मिल रहा है। कुवैत के फाहील इलाके में विरोध प्रदर्शन किया गया, हालांकि कुवैत ससरकार ने इस आर सख्त एक्शन लिया है, कुवैत सरकार ने प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले प्रवासी भारतीयों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। साथ ही कुवैत सरकार ने उन्हें भारत वापस भेजने का भी आदेश दिया है।

कुवैत के एक अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है, फहील में प्रवासियों (कुवैत में रहने वाले विदेशियों) ने जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इससे कुवैत सरकार बेहद नाराज है। इसे सीधे तौर पर कुवैती कानून का उलंघन माना जा रहा है।

फाहील इलाके में अधिकतर भारत, पाकिस्तान और बांग्ला देश के नागरिक रहते हैं। लगभग 10 दिन पहले नूपुर शर्मा ने टीवी पर एक विवादित बयान दिया था उसके बाद देश और दुनिया भर में प्रदर्शन किये जा रहे हैं; इस सिलसिले में इस्लामिक देशों ने भारत की कड़ी निंदा की थी।

हालांकि बाद में भाजपा ने नूपुर शर्मा को परतू से निलंबित कर दिया था।