Auraiya News: पुलिस की जांच में पता चला कि सतेंद्र 15 दिन पहले टप्पेबाजों से एक ढाबा पर मिला था| टप्पेबाजों ने उसे फर्जी स्कीम में पैसे लगाने का लालच दिया| इसके तहत उसे 20 हजार के बदले 30 हजार रुपये मिलने थे और हुआ भी ऐसा ही| टप्पेबाजों ने उसे अपने जाल में फंसाने के लिए पहली बार में ही डेढ़ गुना पैसा लौटा दिया|
यूपी के औरैया में धोखाधड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है| यहां एक शख्स को डेढ़ से दो गुना पैसा लौटाने का लालच देकर उससे 1 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए गए| पीड़ित को पहले 20 हजार के बदले 30 हजार रुपये दिए गए थे, इसीलिए वो टप्पेबाजों के झांसे में आ गया| लेकिन बाद में शख्स के साथ ऐसी घटना घट गई कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई| फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है|
बता दें कि ये पूरी घटना औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र की है. जहां डेढ़ गुना पैसा कमाने के लालच में एक शख्स 1 लाख रुपये से ज्यादा गंवा बैठा| हालांकि, शख्स ने पहली शिकायत में पुलिस को पूरी कहानी नहीं बताई थी| बाद में जब पुलिस ने गहनता से जांच-पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ|
दरअसल, 29 अगस्त को सतेंद्र राव नाम के शख्स ने अपने साथ हुई लूट की घटना के बारे में पुलिस को बताया था| वो कानपुर देहात का रहने वाला है| उसने बताया कि कार सवार कुछ लोग उसके 1 लाख 40 हजार रुपये छीनकर भाग गए हैं. जैसे ही घटना की जानकारी मिली औरैया पुलिस एक्टिव हो गई और घटनास्थल पहुंच गई|
जांच में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
पुलिस की जांच में पता चला कि सतेंद्र 15 दिन पहले टप्पेबाजों से एक ढाबा पर मिला था| टप्पेबाजों ने उसे फर्जी स्कीम में पैसे लगाने का लालच दिया| इसके तहत उसे 20 हजार के बदले 30 हजार रुपये मिलने थे और हुआ भी ऐसा ही| टप्पेबाजों ने उसे अपने जाल में फंसाने के लिए पहली बार में ही डेढ़ गुना पैसा लौटा दिया|इससे सतेंद्र को भरोसा हो गया और वो इससे बड़ी रकम देने पर राजी हो गया, ताकि पैसे और ज्यादा बढ़कर मिलें|
29 तारीख को जब सतेंद्र 1 लाख 40 हजार रुपये लेकर टप्पेबाजों के पास पहुंचा तो उन्होंने इसके बदले उसे पहले की तरह एक पैकेट दिया|
सतेंद्र को लगा इसमें भी पैसे होंगे लेकिन इस बार उसके साथ धोखा हो गया| जैसे ही वो पैकेट लेकर कुछ दूर गया और खोलकर देखा तो उसमें बस कागज के टुकड़े थे| ये देखकर सतेंद्र के होश उड़ गए| उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और बताया कि कुछ लोग उसके पैसे लूटकर भाग गए हैं. लेकिन केस टप्पेबाजी का था|
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
बकौल सतेंद्र- कानपुर देहात के कंचन ढाबा के पास मुझे कुछ लोग मिले थे| बातचीत के दौरान उन लोगों ने मुझसे कहा जो पैसा दोगे हम उसका डेढ़ गुना करके लौटा दें| ऐसी स्कीम है हमारे पास| उनकी बातों में आकर मैंने 20 हजार रुपये दे दिया. कुछ ही देर बाद उन लोगों ने सील पैक एक पैकेट दिया| उसे खोला तो 30 हजार रुपये निकले| फिर उन लोगों से मोबाइल पर बात होने लगी|
इस बार उन्होंने 2 लाख के बदले 3 लाख रुपये देने की बात कही| इसपर तेंद्र ने दोस्तों से उधार मांगकर उन्हें 1 लाख 40 लाख रुपये दे दिया| इस बार पैसों के लेनदेन की जगह औरैया तय हुई थी| जहां टप्पेबाज पैसे लेकर सतेंद्र को कागज के टुकड़ों से भरा पैकेट थमाकर रफूचक्कर हो गए| फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर जांच शुरू कर दी है|