Swabhiman TV

Best News Online Channel

हाउस टैक्स के नाम पर हो रहा बरेली की जनता का शोषण , सौंपा ज्ञापन

स्वाभिमान,बरेली। नगर निगम हाउस टैक्स के नाम पर बरेली की जनता का हो रहे शोषण को लेकर तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच के बैनर तले सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

इस दौरान राजेश अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा 2023-24 वित्तीय वर्ष में करदाताओं के अग्रिम कर जमा करने पर छूट प्रदान की थी, जिसके अंतर्गत पूरे शहर ने अपने गृहकर जमा कर दिया था, लेकिन बित्तीय वर्ष 2024-25 के एरियर निकाल कर नगर निगम शोषण कर रहा है, जबकि नगर निगम पूर्व में नगर निगम चुनाव में 2023-24 में अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर चुका है।

नगर निगम करदाताओं के आवासीय भवन में 50 वर्षों से अधिक समय से स्वयं निवास करने पर 15% से 40% तक घर की आयु के हिसाब से छूट देता आ रहा है, वर्तमान में नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने अधिनियम के विरुद्ध जाकर यह व्यवस्था समाप्त कर दी है। जी आई एस सर्वे के नाम पर नगर निगम ने अधूरा व गलत सर्वे कराकर, भवनों की गलल नाप लोल करके व गलत प्रयोग भू-उपयोग बनाकर, एक घर की दो तीन आई.डी. बनाकर गलत टैक्स की गणना करके जनता का शोषण कर रहा है।

भारी भ्रष्टाचार करने की योजना बनाई है,नगर निगम ने पुरानी वेबसाईट को बंद कर दिया गया है और जिन बकाये दारों पर मोटा बकाया था उनके नाम नए साफ्टवेयर में शामिल नहीं किया है ताकि मोटा घपला कर सके।आगामी 5 वर्षों तक पुराने साफ्टवेयर (2023-24) का डाटा संभालकर रखा जाना चाहिए था। नगर निगम अधिनियम के विरूद्ध बहारी व्यक्त्यिों को टैक्स के बिलों के सुधार के रखा गया है जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं। गलत जीआईएस सर्वे करने वालों व गलत बिल बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये, जनता के साथ हो रहे उत्पीड़न को बंद किया जाए।

धरना देने बालो में राजीव शांत , सुरेश चंद्र अग्रवाल , विजय बावला, अनिल गुप्ता , राजीव मोहन , साधना अग्रवाल , परबिंद्रपाल सिंह , डॉक्टर राजेश शर्मा , मंजीत , खुर्शीद अहमद , नागेश , राजीव , संजय कंडारी, शिवनाथ चौबे , सुरेश गुप्ता , संजीव , मनोज कुमार वैश्य , सुनील त्यागी , संजीव मेहरोत्रा , अरविंद अग्रवाल , महेश यादव , जितेंद्र मिश्रा , राजेश भाटिया , संजय आनंद , दिनेश दद्दा आदि मौजूद रहे।