Swabhiman TV

Best News Online Channel

भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए बयान के सिलसिले में  नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित किया।

पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान देने के सिलिसिले में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक लेटर जारी कर कहा- भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है।

इसके बाद नूपुर ने खुद एक बयान जारी किया उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि मेरी मंशा किसी को दुख पहुंचाने की नहीं थी। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं।

इसके अलावा भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नवीन जिंदल पर भी कार्यवाही की गई, उन्हें पररती से निष्काषित कर दिया, जिंदल ने कहा है कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

नुपर शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि टीवी डिबेट में मेरे भगवान के खिलाफ विवादित बोल बोले जा रहे थे, जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। इसी रोष में आकर मैंने कुछ आपत्तिजनक कह दिया, जिसे अब बिना शर्त वापस लेती हूं।

भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा कि आजादी के 75वें साल में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है। देश की एकता बनी रहे, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं।भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। पार्टी उस विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसी किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती।