स्वाभिमान टीवी, डेस्क। टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन चोपड़ा ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक में रजत पदक जीता। इसके साथ ही नीरज ओलंपिक में खेलों में पदक जीतने वाले ट्रैक एवं फील्ड के पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। नीरज चोपड़ा के गोल्ड चूकने से बाद उनकी मां सरोज देवी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम के बारे में अपने बयान से हर किसी का दिल जीत लिया है।
तभी तो कहते हैं मां तो मां होती है,
“”नीरज चोपड़ा की मां बोलीं ‘मैं सिल्वर मेडल से खुश हूं, जिसने गोल्ड जीता है (अरशद नदीम) वो भी मेरे बच्चे जैसा है..'””❤️❤️
दोनों को बधाई पेरिस में एशिया का झंडा गाड़ दिया !! #NeerajChopra । #ArshadNadeem #JavelinThrow pic.twitter.com/wp2eKCWX03
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) August 9, 2024
जीता सिल्वर मेडल
इस ओलंपिक में नीरज ने सिल्वर जीत कर सब का दिल जीत लिया है। इसके बाद मां सरोज देवी ने कहा कि बेशक नीरज गोल्ड मेडल से चूक गया, लेकिन हम सिल्वर मेडल से खुश हैं। उनके लिए सिल्वर मेडल भी गोल्ड के बराबर हैं। वे बेटे के खेल प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि नीरज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है नीरज को चूरमा बहुत पसंद है, इसलिए उन के आने के बाद वह बनाएंगी। मां के इस बयान को सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रीया दे रहे है। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार एक यूजर ने कमेंट किया कि मां तो मां होती है, वह हिंदुस्तानी पाकिस्तानी नहीं देखती। एक यूजर ने लिखा कि मां के दिल में सभी के लिए प्यार होता है। ऐसी मां को सलाम, जिन्होंने पाकिस्तानी नदीम को भी अपना बेटा बताया।