स्वाभिमान टीवी, बरेली। देश में भारी बारिश के कारण बरेली में भी सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी है।सब्जियों की कीमतें महज पांच दिनों में डेढ़ से दोगुनी तक जा पहुंची है और इसकी मार आम आदमी झेल रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में टमाटर के भाव 100, धनिया 200 और लहसुन के दाम 250 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए हैं। इस मामले में विक्रेताओं का कहना है कि बाढ़ के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है।
पानी भरने से फसल को भारी नुकसान हुआ है। लागत निकालने के लिए किसान फसल को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। इसलिए बाजार में कीमतें बढ़ गई है। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार बरेली के एक किराना व्यापारी शनि गुप्ता ने बताया कि लोडिंग माल आने में बारिश की अड़चन है। ग्राहक भी कम आ रहे हैं। बाजार में प्रति किलो अरहर की दाल पहले 150 से 180 रुपये, उड़द दाल 120 से 140, मसूर दाल 90 से 110, बेसन 80 से 100, चावल मंसूरी 42 से 50, हल्दी 100 से 200, मिर्च 240 से 280 रुपये प्रतिकिलो में बिक रही है। अन्य किराना के दाम स्थिर हैं।
सब्जी बीते सप्ताह भाव(प्रति किलो) अब कीमत (प्रति किलो)
टमाटर 40 100
भिंडी 30 60
आलू 25 40
बंद गोभी 30 50
धनिया 100 200
लहसुन 150 250
प्याज 30 50
लौकी 30 40
तुरई 20 50
अरबी 35 60