Swabhiman TV

Best News Online Channel

उर्स-ए-रज़वी के मौके पर निकलेंगे चादरों के जुलूस

उर्स-ए-रज़वी के मौके पर निकलेंगे चादरों के जुलूस

बरेली, 21 सितंबर। जिले के विभिन्न इलाक़ों से चादरों के जुलूस ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के मुख्यालय बैतुर्रज़ा से होते हुए दरगाह आला हज़रत पहुँचेंगे। नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी दोपहर को काँकर टोला स्थित ख़ानक़ाह-ए-अमीन-ए-शरीअत पहुँचेंगे जहाँ दोपहर 2.38 बजे साहिब-ए-सज्जादा हज़रत सलमान रज़ा ख़ां साहब की सरपरस्ती में क़ुल शरीफ़ होगा। इशा की नमाज़ के बाद बीबी जी की मस्जिद में पैग़ाम-ए-मुफ्ती-ए-आज़म व तालीमी कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें उलमा व मशायख़ मुफ्ती-ए-आज़म हिंद का पैग़ाम आवाम तक पहुँचाएंगे। रात 1.40 बजे हुज़ूर मुफ्ती-ए-आज़म हिंद का क़ुल शरीफ़ होगा।