Swabhiman TV

Best News Online Channel

बरेली में शुक्रवार को निकलेगी सनातन यात्रा, मंत्री, सांसद, विधायक समेत शामिल होंगे हजारों लोग: अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकांत महाराज

बरेली में शुक्रवार को निकलेगी सनातन यात्रा, मंत्री, सांसद, विधायक समेत शामिल होंगे हजारों लोग: अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकांत महाराज

बरेली, 11 जनवरी 2024। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकांत महाराज सनातन की अलख जगाने के लिए देशभर में सनातन यात्रा निकाल रहे हैं। बरेली में भी कल सनातन यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में सनातनी लोग शामिल होंगे। सनातन यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक समेत हिंदू धर्म को मानने वाले हजारों लोग हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम और भारत माता जय की जयकारे लगाते हुए सनातन यात्रा पूरे बरेली शहर का भ्रमण करेगी। ये यात्रा शुक्रवार को डेलापीर चौराहे से सुबह 10 बजे शुरू होगी और शाम को त्रिवटी नाथ मंदिर पर सनातन धर्म सनातन यात्रा विश्राम करेगी। सनातन यात्रा को लेकर आज सिविल लाइंस स्टेट होटल रमाडा में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकांत महाराज ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। जिसमें सनातन यात्रा को लेकर उन्होंने जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंडित शिवाकांत महाराज ने बताया कि वह पूरे विश्व में सनातन की पताका लहराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सनातन यात्रा निकालने का मकसद यह है की नवयुवक लगातार भटकते जा रहे हैं। वह नशे का सेवन कर रहे हैं, अपने से बड़ों का अपमान कर रहे हैं, मां-बाप की इज्जत नहीं करते, भाई-भाई आपस में लड़ रहे हैं। यही वजह है कि अब सनातन यात्रा निकालने की जरूरत पड़ी है। उन्होंने बताया कि जून जुलाई और अगस्त में इंग्लैंड के प्रत्येक शहर में सनातन यात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया की 25 नवंबर 2023 को कानपुर नगर से इस सनातन यात्रा का शुभारंभ किया गया था। ये यात्रा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में निकाली जाएगी। इसके अलावा पूरे भारत में भी ये यात्रा निकाली जाएगी।
12 जनवरी को महिला कल्याण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सनातन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। ये यात्रा डेलापीर से शुरू होगी और शहीद चौक, सिलेक्शन प्वाइंट, मूर्ति नर्सिंग होम, मठकी चौकी, साहू गोपीनाथ, श्यामगंज, कालीबाड़ी, बरेली कॉलेज गेट, चौकी चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, कचहरी, अलखनाथ मंदिर, साई मंदिर, इज्जत नगर रेलवे स्टेशन, आईवीआरआई, झूलेलाल द्वार, बांके बिहारी रोड, सील चौराहा, धर्म कांटा चौराहा होते हुए नाथ नगरी बरेली के सुप्रसिद्ध मंदिर त्रिवटी नाथ पर इस यात्रा का विश्राम होगा। यात्रा में बड़ी तादाद में बच्चे, बड़े, बुजुर्ग भगवा झंडा लेकर सड़कों पर नाचते झूमते यात्रा निकालेंगे। सनातन की प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। भारत में निवास कर रहे हैं प्रत्येक सनातनी का असली कर्तव्य है अपने देश, राष्ट्र, समाज अपने कर्तव्यों का निष्ठा भाव से निर्वहन करें। अपने धर्म के प्रति जागरूक सजग रहे। सनातन सर्वोपरि है सनातन का अंत नहीं है संपूर्ण विश्व में रहने वाले प्रत्येक मनुष्य का असली धर्म सनातन ही है। जगह-जगह पर सनातन प्रेमियों द्वारा सनातन यात्रा निकालने के दौरान उस पर पुष्प वर्षा कर सनातन यात्रा का स्वागत किया जाएगा। सनातन यात्रा प्रारंभ होने से पहले मां गंगा की दिव्य एवं भव्य विशाल गंगा आरती कर सनातन यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।