Swabhiman TV

Best News Online Channel

स्मार्ट होता बरेली, 686.82 करोड़ से तैयार हो रहे अर्बन हाट, स्काईवॉक और कामर्शियल कॉम्प्लेक्स

स्मार्ट होता बरेली, 686.82 करोड़ से तैयार हो रहे अर्बन हाट, स्काईवॉक और कामर्शियल कॉम्प्लेक्स

स्मार्ट सिटी मिशन में अंडरग्राउंड विद्युतीकरण ने पकड़ी रफ्तार

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमिश्नर ने की विकास योजनाओं की समीक्षा में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मार्च 2023 तक पूरे करने के निर्देश

बरेली, 16 जनवरी। 686.82 करोड़ से बरेली तेजी से स्मार्ट बन रहा है। शहर में स्काई वॉक, ऑडिटोरियम, ऑक्यूपेशन सेंटर, कामर्शियल कांप, तांगा स्टैंड, अर्बन हाट, इंडोर स्पोर्ट्स के काम तेजी से निर्माण कराए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना में करीब 90 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कराए जा रहे निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मार्च 2023 तक सभी निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

31 जनवरी तक पूरा करें अंडरग्राउंड विद्युतीकरण

अंडरग्राउंड विद्युतीकरण स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बरेली शहर के तमाम सड़कों पर किया जा रहा है। अंडरग्राउंड विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान कार्य की प्रगति धीमी देखते हुए कमिश्नर ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी से बात कर उसकी वेटिंग कराएं। 31 जनवरी तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर उसकी रिपोर्ट दें।

जरी जरदोजी और तकनीक को बढ़ावा देगा अर्बन हाट एवं हैंडीक्राफ्ट सेंटर

बरेली अर्बन हाट हैंडीक्राफ्ट सेंटर 157.67 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। इससे शहर में जरी जरदोजी और हस्तशिल्प के हुनरमंद कारीगरों को सुविधाएं मिलेंगी। कारीगर नई तकनीक से लैस होंगे। अर्बन हाट के जरिए बरेली की जरी जरदोजी और कारीगरों को बाजार मुहैया होगा। प्रदेश और देश के कारीगर एवं शिल्पकार स्थानीय हस्तकला कलाकृतियों की समृद्धि और अपने हुनर का प्रस्तुतीकरण कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्थान और बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। 70 फीसदी अर्बन हाट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उसे भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।