स्वाभिमान टीवी बरेली। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में बच्चों के खेल-खेल में दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद ईट पत्थर चलने लगे। इस पत्थरबाजी में एक महिला के सर में ईट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गली में बच्चे मिट्टी से खेल रहे थे तभी पड़ोसियों में बच्चों के खेल को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों में पत्थर बाजी शुरू हो गई
थाना फरीदपुर, बरेली क्षेत्रान्तर्गत दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने, प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर की जा रही अग्रिम विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/Kc84MxngNK
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 1, 2024
। इस बीच एक ईंट घर के आंगन में बैठी एक महिला के सिर में आ लगी। इस घटना में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के घर वालों ने बताया कि फातिमा के बेटे शाहबुद्दीन का कल शाम को अपने पड़ोसी आरिफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे गुस्साए आरिफ और इसरार, शान मोहम्मद, फरकंद अली, आलिया आदि ने फातिमा के घर पर पथराव कर दिया है। जिससे फातिमा और उसके बेटे शाहबुद्दीन और बाबूउद्दीन घायल हो गए घटना के बाद गांव के लोगों ने मामले को रफा दफा कराया घायलों को इलाज के लिए उनके घर वाले जिला अस्पताल लाये और घटना की शिकायत पुलिस से कर दी। इलाज के दौरान फातिमा ने दम तोड़ दिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।