डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य जनजातीय समाज को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना: सीएम धामी
देहरादून, 27 जनवरी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश की तरक्की के लिए प्रयास कर रहे है। सीएम धामी ने आज देहरादून में राज्य जनजातीय शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित जनजातीय महोत्सव में प्रतिभाग किया और जनजाति कल्याण विभाग के ढांचे को पुनर्गठित करने एवं उत्तराखंड जनजातीय महोत्सव के आयोजन हेतु धनराशि को बढ़ाये जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने आदिवासी समाज के लिए अस्तित्व, अस्मिता और आत्मनिर्भरता का जो मंत्र दिया था आज संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उसका अक्षरशः पालन किया जा रहा है।
हमारी डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य जनजातीय समाज को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाते हुए देश और प्रदेश की उन्नति को नई दिशा और गति प्रदान करना है।