यूपी के संभल में एक युवती को नहर में पैर धोने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी| दरअसल पैर धोने के दौरान नहर में मौजूद मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच लिया| इसके बाद वहां मौजूद लड़की की सहेलियों ने शोर मचाया तो ग्रामीण वहां जुटे| तब तक मगरमच्छ युवती को लेकर गायब हो चुका था| दो दिनों की तलाशी के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला|
संभल:उत्तर प्रदेश के संभल में नहर में पैर धोना 18 साल की एक लड़की को बहुत महंगा पड़ गया| नहर में मौजूद मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच लिया| पुलिस ने गुरुवार बताया कि लड़की को मगरमच्छ ने उस वक्त नहर में खींच लिया जब वो अपने पैर धो रही थी|
पुलिस के मुताबिक, दुलहीपुर गांव की रहने वाली कामिनी विश्वकर्मा पर मंगलवार शाम मगरमच्छ ने हमला कर दिया| दुलहीपुर गांव शारदा नहर के किनारे है, जहां बरसात के दौरान अक्सर मगरमच्छ आश्रय लेते है|
ग्रामीणों ने बताया कि कामिनी अपनी सहेलियों के साथ मंगलवार की शाम बकरियों को चराने खेत में गयी थी| एक ग्रामीण ने कहा, जब वह अपने पैर धोने के लिए शारदा नहर पर गई, तो एक मगरमच्छ ने उस पर हमला किया और उसे पानी के अंदर खींच लिया|
उसके दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन मगरमच्छ लड़की के साथ पानी में गायब हो गया| पाधुवा पुलिस स्टेशन और उत्तरी खीरी के वन अधिकारियों को घटना के बारे में में जानकारी दी गई| इसके बाद थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी, वन रेंज अधिकारी भूपेन्द्र चौधरी और वन रक्षक आकाश की एक टीम मौके पर पहुंची और नहर में युवती की खोज कई गई|
हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम की मेहनत के दो दिनों बाद भी लड़की का पता नहीं चल सका है| थाना प्रभारी ने बताया कि, ‘हमने लड़की का पता लगाने के लिए लिए नावों पर गहन तलाशी अभियान चलाया, हालांकि, हमारे प्रयासों का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है|