Swabhiman TV

Best News Online Channel

साइबर ठगों के बढ़ते हौसले! पूर्व उपराज्यपाल के अकाउंट में लगाई सेंध, उड़ाए लाखों रुपये

लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर ने साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है| पुलिस ने साइबर टीम को इस मामले की जांच सौंपी है| पूर्व उपराज्यपाल ने पुलिस को बताया कि उनका अकाउंट दिल्ली के निर्माण भवन स्थित एक बैंक में है| उनके बैंक अकाउंट से तीन बार में लाखों रुपये की राशि काटी गई है|

देश में साइबर ठग इतने शातिर हो गए कि उन्होंने लद्दाख के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर को भी नहीं छोड़ा है| साइबर ठगों ने लद्दाख के पूर्व एलजी राधाकृष्ण माथुर के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा लिए| 17 नवंबर को साइबर अपराधियों ने पूर्व रक्षा सचिव और पूर्व उपराज्यपाल के खाते में सेंध लगाकर तीन बार में लाखों रुपये निकाल लिए| ठगी की जानकारी होते ही लद्दाख के पूर्व एलजी राधाकृष्ण माथुर ने नोएडा सेक्टर-126 थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है|

लद्दाख के पूर्व गवर्नर और डिफेंस सेक्रेटरी आरके माथुर जेपी विशटाउन सेक्टर 128 में रहते है| इनके अकाउंट से 2,28,360 रुपए की साइबर ठगी हुई है| ठगी का शिकार हुए पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर का कहना है कि उनके द्वारा ठगी के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया गया न ही ठगी के वक्त वो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते थे|

लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका दिल्ली के निर्माण भवन स्थित एसबीआई की शाखा में बैंक खाता है| उनके खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तीन बार में 2 लाख 28 हजार 363 रुपये की ट्रांजेक्शन की गई| मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आने पर उनको ठगी की जानकारी हुई|

राधाकृष्ण माथुर की तरफ से दर्ज मुकदमे के मुताबिक, जिस दौरान उनके बैंक अकाउंट से रुपये की ट्रांजेक्शन हुई| उस दौरान उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया| धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही उन्होंने एसबीआई बैंक प्रबंधन को जानकारी देकर इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक करवा दी| सेक्टर-126 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|

धोखाधड़ी करने वालों की तलाश में पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल की टीम जुट गई है| जिस खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है| पुलिस उन खातों की जानकारी कर रही है|