लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर ने साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है| पुलिस ने साइबर टीम को इस मामले की जांच सौंपी है| पूर्व उपराज्यपाल ने पुलिस को बताया कि उनका अकाउंट दिल्ली के निर्माण भवन स्थित एक बैंक में है| उनके बैंक अकाउंट से तीन बार में लाखों रुपये की राशि काटी गई है|
देश में साइबर ठग इतने शातिर हो गए कि उन्होंने लद्दाख के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर को भी नहीं छोड़ा है| साइबर ठगों ने लद्दाख के पूर्व एलजी राधाकृष्ण माथुर के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा लिए| 17 नवंबर को साइबर अपराधियों ने पूर्व रक्षा सचिव और पूर्व उपराज्यपाल के खाते में सेंध लगाकर तीन बार में लाखों रुपये निकाल लिए| ठगी की जानकारी होते ही लद्दाख के पूर्व एलजी राधाकृष्ण माथुर ने नोएडा सेक्टर-126 थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है|
लद्दाख के पूर्व गवर्नर और डिफेंस सेक्रेटरी आरके माथुर जेपी विशटाउन सेक्टर 128 में रहते है| इनके अकाउंट से 2,28,360 रुपए की साइबर ठगी हुई है| ठगी का शिकार हुए पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर का कहना है कि उनके द्वारा ठगी के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया गया न ही ठगी के वक्त वो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते थे|
लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका दिल्ली के निर्माण भवन स्थित एसबीआई की शाखा में बैंक खाता है| उनके खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तीन बार में 2 लाख 28 हजार 363 रुपये की ट्रांजेक्शन की गई| मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आने पर उनको ठगी की जानकारी हुई|
राधाकृष्ण माथुर की तरफ से दर्ज मुकदमे के मुताबिक, जिस दौरान उनके बैंक अकाउंट से रुपये की ट्रांजेक्शन हुई| उस दौरान उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया| धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही उन्होंने एसबीआई बैंक प्रबंधन को जानकारी देकर इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक करवा दी| सेक्टर-126 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
धोखाधड़ी करने वालों की तलाश में पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल की टीम जुट गई है| जिस खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है| पुलिस उन खातों की जानकारी कर रही है|