एलायंस बिल्डर्स के भूमाफिया निदेशकों की काली कमाई पर शिकंजा, डुगडुगी बजाकर पुलिस प्रशासन ने की मुनादी
बरेली, 2 मई। एलायंस बिल्डर्स के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही। पुलिस प्रशासन की सयुक्त टीम ने डुगडुगी बजाकर एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों के पेट्रोल पंप, ऑफिस और घर समेत 70 करोड़ की प्रॉपर्टी की सील कर दिया है। एक दिन पहले भी इन भूमाफियाओं की 20 करोड़ की संपत्ति सील की गई थी।
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसएसपी की संस्तुति पर भूमिया 160 डी के गैंग लीडर रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अरविंदर सिंह बग्गा, सतवीर सिंह बग्गा, युवराज सिंह बग्गा और उनके पार्टनर हनी कुमार भाटिया की प्रॉपर्टी कुर्क कर प्रशासक तैनात करने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस प्रशासन ने एलायंस बिल्डर के रेजिडेंसी गार्डन स्थित ऑफिस को सील कर दिया था। मंगलवार को मजिस्ट्रेट राम नैन सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह, इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव की टीम महानगर पहुंची। महानगर में डुगडुगी बजाकर प्रॉपर्टी की कुर्की की मुनादी कराई गई। इसके बाद पेट्रोल पंप और भूमाफियाओं के स्वामित्व वाले भवन और जमीन को लोहे की चेन डालकर सील कर दिया गया।