मदरसों के सर्वे का मौलवियों, मुसलमानों और नौजवानों ने किया स्वागत, सपा बसपा ने किया विरोध
ओवैसी मुसलमानों के बनते है हिमायती, लेकिन नही दिया उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान
विरोधी विकास की गाड़ी में चेन पुलिंग करना चाहते है: दानिश अंसारी
हम मुसलमान ईमान वाले, जो हमारे साथ एक कदम चलेगा हम उसके साथ 10 कदम चलेंगे
बरेली, 14 नवंबर। भाजपा ने अब मुस्लिम वोटरों में सेंध लगानी शुरू कर दी है। भाजपा राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा सम्मेलन के जरिए कहीं ना कहीं मुसलमानों के बीच अपनी पैठ बनाने में लगी हुई है। हिंदुत्व के एजेंडे पर देश और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास का नारा सफल बनाने में लगी हुई है। जिसकी झलक पसमांदा सम्मेलन के जरिए देखने को मिल रही है। बरेली में हुए राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा सम्मेलन में योगी सरकार के कई दिग्गज मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान मंच से सपा, बसपा, कांग्रेस और ओवैसी पर जमकर निशाना साधा गया।
हम मुसलमान ईमान वाले, जो हमारे साथ एक कदम चलेगा हम उसके साथ 10 कदम चलेंगे
राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी पिछड़े और अति पिछड़े मुसलमानों से खचाखच भरे मैदान को देखकर काफी खुश हुए। जिसके बाद उन्होंने मंच से दहाड़ना शुरू किया। एक एक करके वो सपा, बसपा, कांग्रेस और ओवैसी को निशाने पर लेते रहे। राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा आपका ये विशाल जनसमूह देखकर यह साफ हो गया है कि आपने विरोधियों पर करारा तमाचा दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान को अब कोई बरगला नहीं सकता। यह जागरूक मुसलमान है। यह अपना भला और बुरा अब खुद तय करेगा। पसमांदा समाज ने नरेंद्र मोदी और योगी के नेतृत्व पर भरोसा दिखाते हुए दिखला दिया है जो हमारे लिए एक कदम चलेगा हम मुसलमान पूरे ईमान वाले हैं हम उसके साथ 10 कदम चलेंगे। हम मुसलमानों की ईमान की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है, और आज जिस तरीके से उत्तर प्रदेश का मुसलमान नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के साथ है। अब मुस्लिम कौम की तरक्की को आगे ले जाना है। अब वह दिन दूर नहीं जब इन पिछड़े और अति पिछड़े मुसलमानों के बच्चे बड़ी संख्या में आईएएस,आईपीएस,
डॉक्टर, इंजीनियर , साइंटिस्ट और इमाम भी बनेंगे।
विरोधी विकास की गाड़ी में चेन पुलिंग करना चाहते है: दानिश अंसारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हम सब के नेता नरेंद्र मोदी हमारे नौजवानों को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है हमारी ईमानदार कोशिश से आने वाले दिनों में हम मुस्लिमों की तस्वीर बदलने वाली है। जिस तरीके से विकास की इस गाड़ी को नरेंद्र मोदी और योगी जी तेजी से आगे ले जा रहे हैं। कुछ ऐसे भी विरोधी लोग है, जो इस विकास की गाड़ी में चेन पुलिंग करना चाहते हैं और हम सब जानते हैं ऐसे कौन से नेता है जो हम मुस्लिमों के हिमायती तो बनते हैं लेकिन जब वह सरकार में थे तो उन्होंने मुस्लिम नौजवानों की तरक्की के लिए क्या किया कुछ नहीं किया, हमारी बहनों की तरक्की के लिए क्या किया कुछ नहीं किया, मुस्लिम कौम को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया कुछ नहीं किया। जब सत्ता में थे तो सपा, बीएसएपी और कांग्रेस ने कुछ नही किया।
ओवैसी मुसलमानों के बनते है हिमायती, लेकिन नही दिया उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान
ओवैसी का नाम लिए बगैर दानिश अंसारी ने कहा कि हैदराबाद में बैठे हुए वह भी बहुत हिमायती बनते हैं। हम मुसलमानों से कभी पूछिए हमारी शिक्षा, स्वास्थ्य , सुरक्षा के लिए हमारी बहनों को आगे बढ़ाने के लिए आपने क्या किया तो वह मुंह छिपाते नजर आएंगे। लेकिन आज योगी , मोदी योजनाओं को पूरी ईमानदारी के साथ धरातल में पहुंचाने में कामयाब हुए हैं। आज जो विश्वास हमारी कौम के लोगों ने भी मोदी और योगी में दिखाया है।
मदरसों के सर्वे का मौलवियों, मुसलमानों और नौजवानों ने किया स्वागत, सपा बसपा ने किया विरोध
उत्तर प्रदेश में मदरसों का जो सर्वे हुआ प्रदेश के मुसलमानों ने, हमारे मौलवियों ने, धर्मगुरुओं ने इस कदम का स्वागत किया, लेकिन समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी इनको यह बुरा लग रहा है कि कैसे मदरसों में भी हमारे आम मुसलमान परिवार का बच्चा, साधारण परिवार, मुस्लिम का बच्चा पढ़ने जाता है। दीन और इस्लाम की पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी ले रहा है। कैसे मदरसों में उर्दू के साथ-साथ फर्राटेदार इंग्लिश भी बोल रहा है। कैसे मदरसों से निकलकर आईएएस और डॉक्टर बन रहा है। इन तमाम चीजों पर यह विरोधी लोग बहुत चिंतित हैं। दोस्तों लेकिन हमको पूरी ईमानदारी से अपनी कौम की तरक्की के बारे में सोचना है।