हिंदू संगठनों को आतंकी और उपद्रवी बोलने पर हंगामा, सीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हिंदू संगठन
बरेली, 21 जुलाई। बरेली में सीओ पर हिंदू संगठनों और कावड़ियों से अभद्रता करने और उन्हें आतंकी कहने का आरोप लग रहा है। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने सीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए है।
हिंदू संगठन धरने पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है। वही हिंदू संगठनों की मांग है कि जब तक सीओ को आंवला सर्किल से नही हटाया जाता तब तक उन लोगो का धरना जारी रहेगा।
विश्व हिंदू परिषद के नेताओ का कहना है की सीओ ऑवला द्वारा विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ निरंतर अत्यन्त ही अशोभनीय अमर्यादित्य शब्द जैसे बास्टर्डस, जाहिल, गंवार जानवरों की फौज इत्यादि कहकर अपमानित व भावनाओं को निरंतर ठेस पहुंचाई जा रही है।
आज वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता अलीगंज में ताजिओं के जुलूस, नये रास्ते एवं जबरन नई परम्परा डालने को लेकर सीओ को ज्ञापन देने पहुंचे थे। जब संगठन के लोग सीओ डॉ दीपशिखा मिले तो आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभद्रता की और आतंकी तक कह दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है की सीओ के कहा की तुम लोगो की हरकते आतंकियों जैसी है। कावड़िए ही माहौल बिगाड़ रहे है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्राधिकारी आँवला द्वारा अत्यन्त ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर हम कार्यकर्ताओं को बास्टर्डस, इडिअट एवं जानवरों की फौज कहते हुए कहा गया कि जिन कॉवड़ियों को लेकर ज्ञापन देने आये हो वही कॉवड़ियां ढोंग कर उपद्रव व दंगा फैलाने का काम करते हैं और गुस्से में ज्ञापन लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर चले जाने को कहने लगीं। सीओ पूर्व में भी अनेकों बार अभद्रता कर अपने कार्यालय से भगा चुकी हैं। हम कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने के बावजूद भी इस तरीके के व्यवहार से अपमानित करने से भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है। यदि क्षेत्राधिकारी आँवला का स्थानांतरण एवं कार्यवाही नहीं हुई तो हम समस्त हिन्दू संगठन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।