बरेली,आजादी के अमृत महोत्सव पर उत्तर प्रदेश सरकार के 35 करोड़ वृक्ष लगाने के अभियान के अंतर्गत जगह जगह वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जहाँ जगह-जगह बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को नई गति देने का प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है।
उत्तरप्रदेश सरकार के 35 करोड वृक्षारोपण अभियान का समापन और आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर बरेली कॉलेज बरेली के ट्रीगॉर्ड में वृक्षारोपण का कार्य किया, जहाँ हरिशंकरी वृक्षारोपण, मियाँवाकी पौधारोपण व पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि रहे वन मंत्री डॉ अरुण कुमार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन मंत्री उ0प्र0 सरकार अरूण कुमार सक्सेना ने बरेली कॉलेज बरेली के जी०सी०आर० में हरिशंकरी का पौधारोपण किया और मियाँवाकी क्षेत्र में एक बरगद के वृक्ष का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर मियाँवाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया जिसमें कुल 860 पौधो का रोपण किया गया। उत्तरप्रदेश में प्रदेश सरकार के 35 करोड वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद बरेली को 4271778 पौधो का लक्ष्य रखा गया था।जिसमें वन विभाग व अन्य 26 विभागों में संयुक्त रूप से दिनांक 05,06 व 07 जुलाई व 15 अगस्त को कुल 4316829 पौधों का रोपण किया गया।
इस अभियान में 194 हरिशंकरी की स्थापना की गयी
प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण अभियान के आठवे दिन दिनांक 15-08-2022 को 04 स्कूलों में हरिशंकरी की स्थापना की गयी है जिसमें, कृष्णा इण्टर कॉलेज नबावगंज सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस नबावगंज राजकीय इण्टर कॉलेज हाफिजगंज व लावा खेडा प्राथमिक विद्यालय में हरिशंकरी पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी नबाबगंज विजय कुमार सिंह गौतम, प्रकाशवीर सक्सेना वनविद व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे इस प्रकार जनपद बरेली में इस वर्ष में 194 हरिशंकरी की स्थापना की गयी है।
3000 पौधो का वितरण आम जनता व छात्र-छात्राओं में किया गया
इस अभियान के अंतर्गत 860 पौधो में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने पौध वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया । पौध वितरण कार्यक्रम में लगभग 3000 पौधो का वितरण आम जनता व छात्र-छात्राओं में किया गया। इस अवसर पर अनिल सक्सेना एडवोकेट, जे०सी० पॉलीबाल समाज सेवी आलोक खरे एसोसिएट प्रोफेसर बरेली कॉलेज बरेली. ओ०पी० रॉय प्रचार्य बरेली कॉलेज बरेली ललित कुमार वर्मा मुख्य वन संरक्षक रुहेलखण्ड जोन बरेली, विजय सिंह वन संरक्षक बरेली, समीर कुमार प्रभागीय वनाधिकारी बरेली कमल कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी बरेली वैभव चौधरी क्षेत्रीय वनाधिकारी बरेली व स्टॉफ आदि लोग उपस्थित रहे।