Swabhiman TV

Best News Online Channel

उत्तराखंड: पुष्कर धामी ने किया सीएम हेल्पलाइन 1905 का निरीक्षण, सुनी जनता की समस्याएं

उत्तराखंड: पुष्कर धामी ने किया सीएम हेल्पलाइन 1905 का निरीक्षण, सुनी जनता की समस्याएं

देहरादून, 31 जनवरी। उत्तराखंड के दिलो की धड़कन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम हेल्पलाइन 1905 का निरीक्षण किया। सीएम धामी के अचानक निरीक्षण करने पहुंचने पर वहां हड़कंप मच गया। वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मच गई। सीएम ने एक एक कर पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया और लोगो से फोन कर उनकी समस्याएं भी सुनी।

सीएम धामी ने आई.टी.डी.ए का औचक निरीक्षण कर सीएम हेल्पलाइन 1905, इन्टीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान अल्मोड़ा जनपद निवासी के लाल सिंह नेगी से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी राशन कार्ड संबंधित शिकायत सुनी और जिलाधिकारी अल्मोड़ा को शिकायत के समाधान हेतु निर्देशित किया।

इन्टीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर के निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि यातायात की सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाए।

उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार “सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टिकरण” के मंत्र को आत्मसात करते हुए बिना रुके और बिना थके काम कर रही है। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे।