Swabhiman TV

Best News Online Channel

जब केंद्रीय मंत्री से बहस कर रही हो तो बुजुर्ग टीचर का क्‍या हाल किया होगा? अमेठी में महिला डीआईओएस पर भड़कीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी की महिला डीआईओएस से फोन पर कहा कि जब आप मुझसे 10 मिनट से बहस कर रही हैं  तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्‍या हाल किया होगा|

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी की सांसद स्मृति ईरानी अपने ससंदीय क्षेत्र के दौरे पर है| आज उन्होंने रामदैपुर गांव में चौपाल लगाई| इस दौरान एक बुजुर्ग रिटायर्ड टीचर उनके पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे| बुजुर्ग ने कहा कि वह अपने बकाया एरियर के भुगतान के लिए कई महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक ऑफिस के चक्‍कर काट रहे है| मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है| ये सुनते ही स्‍मृति ईरानी ने महिला जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन लगा दिया और जमकर फटकार लगाई|

स्‍मृति ईरानी का ये रूप देख आसपास मौजूद अधिकारी सन्न रह गए| वे एकदम चुपचाप खड़े नजर आ रहे है| केंद्रीय मंत्री ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जब आप मुझसे 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्‍या हाल किया होगा|राजकीय शिक्षक संघ का एक डेली गेशन शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास पहुंचा था| स्मृति ईरानी ने उनकी समस्या सुनने के बाद डीआईओएस को फोन लगाया था| फोन पर डीआईओएस और सांसद से काफी देर तक बहस हुई| जिसपर स्मृति ईरानी ने अधिकारी को नसीहत देते हुए कहा कि यह अमेठी है, यहां की जनता अपने सांसद तक सारे सबूतों के साथ आसानी से पहुंच जाती है| अगर आपको कागज चाहिए तो चीफ सेक्रेटरी को बोलती हूं, आपको कागज भिजवाएं|

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन विभिन्न गांव में जाकर समस्या सुन रही है| आज वो विकास खंड अमेठी के रामदैपुर गांव में पहुंची थी| यहीं से उन्होंने लापरवाही पर डीआईओएस को फोन कर फटकार लगाई| स्मृति ईरानी ने फोन पर डीआईओएस से कहा कि योगी सरकार भी चाहती है कि लोगों को उनका हक मिले| इसलिए आप रिटायर्ड टीचर को उनका हक जल्‍द से जल्‍द दीजिए और थोड़ी मानवता दिखाइए|