WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है| इस पर यूजर्स को बैकअप की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से यूजर्स का सारा डेटा किसी दूसरे फोन में लॉगइन करते वक्त सुरक्षित रहता है| इस फीचर के लिए अब तक यूजर्स को फ्री स्पेस मिल रहा था, लेकिन जल्द ही ये सुविधा खत्म हो सकती है| आइए जानते हैं क्या है मामला|
WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में होता है| ये सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है| ऐसी चर्चा है कि वॉट्सऐप यूज करने के लिए आपको पैसे देने होंगे| ऐसा नहीं है कि आपको WhatsApp यूज करने के लिए पैसे देने होंगे, बल्कि इसके बैकअप के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है| अब तक WhatsApp बैकअप को Google Drive के जनरल स्टोरेज से अलग काउंट किया जा रहा था| पहले आपको Google Drive पर फ्री स्पेस मिलता था| अब इस स्पेस पर 15GB का कैप लगा दिया गया है| WhatsApp बैकअप अब तक इस कैप का हिस्सा नहीं था|
कंपनी अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रही है और अब WhatsApp Backup गूगल ड्राइव के 15GB फ्री स्पेस का हिस्सा होगा| 15GB का फ्री स्पेस पहले से ही यूजर्स को कम पड़ता रहा है| इस पर उनकी फोटोज, मेल और दूसरी डिटेल्स सेव रहती है| ऐसे में वॉट्सऐप का बैकअप इस पर रखना स्पेस को और भी जल्दी भर देगा|WhatsApp इस अपडेट को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर रही थी| रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे साल 2024 की पहली तिमाही में रोलआउट कर सकती है| यानी आपकोWhatsApp यूज करने के लिए पैसे नहीं देने होंगे बल्कि इसके बैकअप के लिए पैसे खर्च करने होंगे|
अगर आपका 15GB स्पेस भर जाता है, तो आपको एक्स्ट्रा स्पेस खरीदना होगा, जो Google One के प्लान के रूप में आएगा| इसके लिए आपको मंथली पेमेंट करनी होगी| गूगल वन के तीन प्लान- बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम आते हैं. इन सभी प्लान्स में यूजर्स को मंथली चार्ज पर स्टोरेज मिलता है| बेसिक प्लान में यूजर्स को 130 रुपये में 100GB स्पेस मिलता है| वहीं स्टैंडर्ड प्लान 210 रुपये का आता है, जिसमें यूजर्स को 200GB स्पेस मिलता है, जबकि प्रीमियम प्लान की कीमत 600 रुपये मेंथली है, जिसमें 2TB डेटा मिलेगा| इन दिनों Google One पर डिस्काउंट मिल रहा है|
इसके बेसिक प्लान को आप 35 रुपये के मंथली, स्टैंडर्ड प्लान को 50 रुपये के मंथली और प्रीमियम प्लान को 160 रुपये के मंथली चार्ज पर खरीद सकते है| ऐनुअल प्लान पर भी डिस्काउंट मिल रहा है| इस तरह से आप गूगल से फ्री स्पेस खरीद सकते हैं और आपको WhatsApp Backup के लिए स्टोरेज की चिंता नहीं करनी होगी|