मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बरेली, 01 दिसंबर। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज घेर लिया। इस दौरान उसने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग कर दी।
बरेली पुलिस ने दिनदहाड़े धूम स्टाइल में हुई लाइव लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने साले बहनोई समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटी गई रकम में से 3,95,000 रुपए, मोबाइल और लूट में शामिल दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस अभी मुख्य आरोपी की तलाश में लगी हुई है। सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में छानबीन कर रही थी।
धूम स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम देते पुलिस की गिरफ्त में खड़े यही वो शातिर बदमाश है, जिन्होंने लकड़ी व्यापारी से 23 नवंबर पहले 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। सुबह जब लकड़ी व्यापारी अपनी मोटरसाइकिल से रुपए लेकर अपनी दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान बाइक पर आए 2 बदमाशों ने नोटों से भरा बैग लूट लिया और पल भर में आंखों से ओझल हो गए। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियाबल में लड़की व्यापारी से 6 लाख रुपए की लूट हुई थी। लूट की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। लेकिन सीसीटीवी कैमरे में दोनो बदमाशो के चेहरे और बाइक का नंबर नही आ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलाश और मुखबिर तंत्र के जरिए लूट की घटना का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की। एसएसपी ने बताया की लूट की घटना में चार-पांच लोग शामिल थे। इसमें एक साले बहनेऊ भी है जिन्होंने लूट की थी। पुलिस ने अभी तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3,95,000 रुपए, मोबाइल और लूट में शामिल दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने फरार चल रहे बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।