स्वाभिमान टीवी, बरेली। जयपुर में संपन्न हुई तहफ्फुज-ए-औकाफ कांफ्रेंस में नबी की शान में गुस्ताखी पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान भड़के हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ का मामला एक अहम मुद्दा है, मगर इस वक्त हमारा सबसे बड़ा मसला यह है कि जिन पर हमारे मां बाप माल-ओ-जर सब कुछ कुर्बान, उन रसूल-ए-आजम की शान में गुस्ताखियां की जा रही हैं। मुल्जिम आजाद घूम रहे हैं। इस का परिणाम यह है कि गली मुहल्लों में रसूल-ए-आजम की शान में गुस्ताखियां की जाने लगी हैं।
उन्होंने कहा कि हम नबी की शान में गुस्ताखियों पर बात नहीं करते तो मुसलमान समझ लें हमारे कोई मामलात सही नहीं हो सकते, हमारी परेशानियां खत्म नहीं हो सकतीं। हुकूमते हमेशा हमारे हक में बेईमान रही हैं। इस दौर में बेईमानी की हद हो गई है और हम खामोश बैठे रहें। उन्होंने कहा के मुसलमानों, कभी सोचा क्या जवाब दोगे। अब अलग-अलग जगह पर धरना प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होने वाला।
मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि हमें कानून के दायरे में तिरंगा लेकर दिल्ली में 24 नवंबर को रामलीला मैदान में रसूल-ए-आजम के लिए अपने इत्तेहाद का प्रदर्शन करना है। इस दिन मुल्क भर के मुसलमान रसूल-ए- आजम के आशिक जमा हो कर अपने इत्तेहाद का मुजाहिरा करेंगे। उम्मीद है की ईश निंदा कानून लागू किया जाएगा और कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के खिलाफ गलत बयानी नहीं कर सकेगा।
आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि रामलीला मैदान दिल्ली में नामूस-ए-रिसालत के लिए 24 को कार्यक्रम रखा गया है। इसकी विस्तृत जानकारी का ऐलान 12 नवंबर को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान करेंगे।